डीएनए हिंदी: बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, इसकी वजह से दाद-खाज, खुजली, फंगल इंफेक्शन, रैशेज जैसी समस्याएं होने (Monsoon Skin Care Tips) लगती है. ऐसे में इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. इससे आप अपनी स्किन को ऐसी दिक्कतों से दूर रख सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जिससे इस (Monsoon Skin Problems) तरह की स्किन समस्याएं दूर होती हैं. बता दें कि बारिश की वजह से अचानक ही तापमान में ह्यूमिडिटी काफी बढ़ जाती है और पसीने और ह्यूमिडिटी की वजह से अक्सर इस मौसम में त्वचा संबंधी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में इन आसान नुस्खों को अपना कर आप इन समस्याओं से छुटकारा (Home Remedies For Skin Rashes) पा सकते हैं...
एलोवेरा
एलोवेरा कई सारे गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याओं में काफी फायदेमंद होता है. दरअसल इसमें मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन पर होने वाली सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं. ऐसी स्थिति में अगर बरसात में आपको एलर्जी, जलन और खुजली की समस्या होती है, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है. बता दें कि आप इसे गुलाबजल मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं.
रात में जल्दी खाना खाने के है ये अद्भुत फायदे, जान लें डिनर का लास्ट टाइम क्या होना चाहिए
नारियल तेल
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल का तेल भी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में असरदार होता है. रैशज को रोकने में मददगार नारियल तेल एक नेचुरल माॅइश्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है. इतना ही नहीं इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण और प्रोटीन भी पाया जाता है, जो स्किन के पीएच को बैलेंस करने में मदद करता है. बता दें कि गुनगुना नारियल के तेल में कपूर मिलाकर स्किन पर लगाने से फायदा मिलेगा.
मुल्तानी मिट्टी
बता दें स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी भी काफी असरदार मानी जाती है. ठंडी तासीर होने की वजह से यह त्वचा को ठंडक पहुंचाती है और स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है. खुलजी और रैश से राहत पाने के लिए गुलाब जल के साथ इसका पेस्ट बना लें और फिर प्रभावित जगहनपर इसका लेप लगाएं. इससे स्किन को खुजली से तुरंत राहत मिलेगी.
बिना ब्रश किए सुबह पीएं ये फूले हुए बीज, ब्लड शुगर के साथ वेट भी होगा कम
नीम की पत्तियां
औषधीय गुणों से भरपूर नीम की पत्तियां भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं, इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा को खुजली, रैशेज और जलन से बचाते हैं. ऐसे में अगर आप बरसात में खुजली या जलन से परेशान हैं, तो ताजा नीम की पत्तियों को पानी में मिलाकर पीस लें और फिर इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं. इसके अलावा आप पानी में नीम की पत्तियों को उबालकर इससे नहा भी सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारिश से बढ़ गई है स्किन रैशेज और खुजली की प्रॉब्लम? इन आसान नुस्खों से मिलेगा आराम