डीएनए हिंदीः बेटे के लिए कोई प्यारा हिंदू नाम (Baby Boy Hindu Names) देख रहे हैं तो इस लिस्ट से एक से एक अच्छा नाम देख सकते हैं. यह सभी नाम यूनिक और मॉडर्न के साथ मीनिंगफुल (Baby Boy Hindu Names) भी हैं. अगर आप भी अपने बेबी बॉय का यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो इस लिस्ट से मदद ले सकते हैं. इस लिस्ट (Baby Name List) में एक से एक अच्छे और बढ़िया धर्म से जुड़े हुए नाम हैं. धर्म से जुड़े इन नामों (Baby Boy Hindu Names) को रखने से बच्चा गुणों से भरा होगा. इसके साथ ही उसे समाज में एक अलग पहचान मिलेगी. तो चलिए आपको इन नामों की लिस्ट (Baby Boy Hindu Names List) दिखाते हैं.
हिंदू बेबी बॉय के लिए यूनिक और ट्रेंडिंग नेम (Baby Boy Hindu Names List)
विराक्ष - विराक्ष नाम का अर्थ मजबूत तना और पेड़ होता है.
अतीक्ष - यह नाम बहुत ही यूनिक और अच्छा है. इसका अर्थ समझदार व्यक्ति होता है. आप बेटे का यह नाम रख सकते हैं.
शामित - शामित नाम भी बेटे के लिए बहुत ही अच्छा है. इसका अर्थ बुद्धिमान होता है.
अनादि - आप बेटे का नाम अनादि रख सकते हैं. इसका अर्थ समय से परे होता है.
अनय - यह भगवान विष्णु का एक नाम हैं उन्हें अनय नाम से भी जाना जाता है.
यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
हनविका: देवी लक्ष्मी का एक नाम
अहिम - अहिम नाम भी यूनिक नाम है. इसका अर्थ बादल होता है.
नीलेश - यह नाम चंद्रमा से जुड़ा हुआ है. चंद्रमा को नीलेश भी कहते हैं.
नरुण - नरुण नाम का अर्थ लोगों का नेता होता है.
वानु - आप अपने बेटे का नाम वानु रख सकते हैं. इसका मतलब मित्र, उत्साही होता है.
अथर्व - यह नाम भगवान गणेश जी का है. उन्हें अथर्व के नाम से भी जानते हैं.
देवांश, कार्तिक, काव्यांश, रणवीर, सोहम, पंशुल आदि नामों में से भी कोई नाम चुन सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेटे के लिए देख रहे हैं यूनिक और ट्रेंडिंग हिंदू नाम तो जरूर देखें ये काम की नेम लिस्ट