डीएनए हिंदी: आजकल लोगों के बीच बाल कलर (Hair Color) करने का फेसन चल रहा है. लोग अक्सर बाल सफेद होने पर बालों (Hair Color) को कलर कराते हैं. जब लोग सफेद बालों से परेशान हो जाते हैं तो वह बालों को काला कराने लगते हैं या फिर बालों को मेहंदी की मदद से लाल करने लगते हैं. हालांकि इन सबका इस्तेमाल भी जब ज्यादा हो जाए तो बाल फेड हो जाते हैं. कई लोग महंगे ट्रीटमेंट के जरिए केमिकल प्रोडक्ट्स से बालों को कलर (Hair Color) करते हैं हालांकि आज हम आपको बालों को कलर (Hair Color) करने के एकदम आसान और नेचुरल तरीके (Natural Way For Hair Color) बारे में बताने वाले हैं. इसे जानने के बाद आप आसानी से चुकंदर की मदद (Beetroot For Hair Color) से बालों को लाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बाल लाल करने के लिए चुकंदर (Beetroot For Hair Color) का किस तरह इस्तेमाल करना है.
इस तरह चुकंदर से लाल करें बाल (Beetroot For Hair Color)
मेहंदी के साथ मिलाकर करें इस्तेमाल
मेहंदी में आपको चुकंदर का रस मिलाकर लगाना चाहिए. ऐसा करने से बालों का रंग और भी ज्यादा निखर जाता है. बालों में चुकंदर लगाने के लिए आपको चुकंदर के गुदे में नींबू निचोड़कर मेहंदी में मिलाना है. बाद में आपको इस तैयार पेस्ट को बालों पर लगाना है. इसके बाद बालों को करीब 4 घंटे बाद धोना है.
यह भी पढ़ें - White Hair Remedy: इस विटामिन की कमी से जल्दी सफेद होते हैं बाल, काले-घने बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
जैतून के तेल में चुकंदर मिलाकर करें इस्तेमाल
बालों को लाल करने के लिए आपको चुकंदर के रस में अदरक कूटकर मिलाना है. आपको इस तैयार पेस्ट को बालों में लगाना है इसे अप्लाई करने के बाद आपको करीब 4 घंटे बाद सिर को शैंपू से साफ करना है. अगर आप ऐसा सप्ताह में दो या तीन बार करते हैं तो आपके बालों का कलर और भी ज्यादा गहरा हो जाएगा. इसे तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में चुकंदर का रस, कुटा हुआ अदरक और 2 से 3 तीन चम्मच जैतून का तेल मिलाना है.
चुकंदर का हेयर मास्क
आप चुकंदर का हेयर मास्क इस्तेमाल कर भी बालों को कलर कर सकते हैं. चुकंदर का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर, चुकंदर रस और गुदा साथ ही नींबू का रस एक साथ मिलाना है. आपको इस मास्क को बालों पर 3 से 4 घंटे के लिए अप्लाई करना है. यह आपके बालों को लाल बरगंडी बना देगा.
यह भी पढ़ें - Hair Color Effects: बालों में कलर करने से पहले जरा संभलकर, इन बातों को जरूर जान लें
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Natural Hair Color: सफेद बालों को ऐसे दें नेचुरली बरगंडी कलर, मेहंदी के पेस्ट में मिला लें ये एक चीज