बदली जीवनशैली और गलत खान-पान और हेयर स्टालिंग प्रोडक्ट के ज्यादा यूज से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं. अगर बालों पर कैमिकल कलर लग जाए तो इनकी सफेदी और तेजी से बढ़ने लगती है.

कैमिकल हेयर कलर से बाल कुछ समय तक खूबसूरत और चमकदार दिखते हैं. हालांकि, समय के साथ इसका बालों की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सफेद बालों को काला करने के लिए एक ऐसा नेचुरल परमानेंट हेयर कलर जो बालों को लंबे समय तक काला रखता है.

सफेद बालों पर कैसे करें चुकंदर का इस्तेमाल?

चुकंदर में मौजूद गुण त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और बालों को स्वस्थ रखते हैं. चुकंदर में विटामिन सी, ई और कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो सफेद बालों को काला करने में मदद करते हैं. विटामिन सी से भरपूर चुकंदर में सिलिका होता है. यह सिर के बालों में रक्त संचार को बेहतर बनाने में मदद करता है.

हेयर कलर के लिए चाहिए ये चीजें
 
इंडिगो पाउडर
हिना पाउड
आंवला पाउडर
जैतून का तेल
अदरक का रस
 
 हेयर डाई बनाने की आसान विधि:

चुकंदर का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को पतले-पतले टुकड़ों में काट लें और मिक्सर से उसका रस निकाल लें. रस निकालने के बाद इसमें इंडिगो पाउडर, हिना पाउडर समान मात्रा में मिलाएं, फिर 4 चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. अंत में तैयार मिश्रण में अदरक का रस डालें और दोबारा मिला लें. तैयार हेयर मास्क को बालों के सिरे से लेकर स्कैल्प तक लगाएं. इससे बाल काले हो जायेंगे. 45 से 60 मिनट के बाद बालों को गुनगुने या ठंडे पानी से धो लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
make amla indigo henna powder with beetroot juice dye white hair turn into jet black within an hour
Short Title
सफेद बालों पर चुकंदर के रस में मिला कर लगाएं ये चीज, बाल होंगे काले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सफेद बाल काला करने के लिए घर पर बनाएन नेचुरल हेयर डाई
Caption

सफेद बाल काला करने के लिए घर पर बनाएन नेचुरल हेयर डाई

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों पर चुकंदर के रस में मिला कर लगाएं ये चीज, घंटे भर में बाल हो जाएंगे काले

Word Count
355
Author Type
Author