Explore Mahakumbh in One Day: प्रयागराज त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ का मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. अब तक करोड़ों लोग संगम में स्नान कर चुके हैं और रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं. महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में लोग संगम स्नान के लिए जा रहे हैं. आप भी महाकुंभ जाने का सोच रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि, आप संगम स्नान के बाद एक दिन में कहां-कहां घूम सकते हैं.
महाकुंभ में कहां-कहां जाएं
त्रिवेणी संगम
संगम में स्नान के लिए सबसे पहले त्रिवेणी संगम पहुंचे. यहां पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम है. पवित्र नदी में स्नान करें. आप बोट के जरिए संगम में डुबकी लगा सकते हैं. संगम स्नान से पापों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
बड़े हनुमान जी के दर्शन
प्रयागराज के संगम तट पर बड़े हनुमान जी का मंदिर स्थित है. यहां पर हनुमान जी की अनोखी मूर्ति लेटी हुई अवस्था में है. संगम में स्नान के बाद हनुमान जी के दर्शन अवश्य करें. तभी स्नान सफल माना जाता है.
महाकुंभ में बिछड़ न जाएं बच्चा, गुम होने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
साधु-संत के अखाड़ों का अनुभव
महाकुंभ में स्नान और हनुमान मंदिर के दर्शन के अखाड़ों की तरफ रुख करें. महाकुंभ में साधु-संत के कई अखाड़े हैं. आप यहां पर साधुओं की परंपराओं और दैनिक गतिविधियों को देख सकते हैं. आप ऐसा अनुभव सिर्फ महाकुंभ में ही कर सकते हैं.
शिवालय पार्क जाएं
महाकुंंभ में घूमने के बाद आप शिवालय पार्क में जा सकते हैं. शिवालय पार्क में आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. इस पार्क में आप शांतिपूर्ण माहौल में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं.
शास्त्री ब्रिज
आप शास्त्री ब्रिज पहुंच कर यहां से महाकुंभ का नजारा देख सकते हैं. इस ब्रिज से अंधेरे में रोशनी से जगमगाता हुआ पूरा कुंभ क्षेत्र देख सकते हैं. यहां से आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
शाम को देखें गंगा आरती
शाम होने के बाद आप गंगा घाच पर गंगा आरती में शामिल हो. इसके साथ ही आप लेजर शो देख सकते हैं. शाम के समय घाटों पर घूमकर दिव्य अनुभव ले सकते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025
एक दिन के लिए जा रहे हैं महाकुंभ, जानें सुबह से शाम तक कहां-कहां घूम सकते हैं आप?