होली (Holi) पर आपका कोई प्रोग्राम फिक्स नहीं तो आपके लिए होली समारोह में शामिल होना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अगर आप लाइव डीजे (Live DJ) से लेकर रेन डांस (Rain Dance) और ढोल पर थिरकने (Music Band) के साथ होली को एंजॉय करना चाहते हैं तो आपके लिए कई बेस्ट ऑप्शन हैं. चलिए जानें कहां-कहां होली पर जबरदस्त प्रोग्राम होंगें.

होली पर कहां-कहां होगा धमाल

रोमियो लवर के लिए रंग-तरंग होली

लवर बॉय रोमियो का लाइव कंसर्ट. लेट मी लव एल्बम से लोगो की दिल की धड़कन बन चुके रोमियो 25 मार्च को मुंबई के खार जिमखाना में आयोजित 'रंग तरंग होली' में अपना जलवा बिखेरेंगे. इस मेगा होली कार्यक्रम में डीजे चेतस और अन्य लोग भी रोमियो का लाइव कंसर्ट काफी खास होगा. बता दें कि एक महीने पहले आएं लेट मी लव का गाना यंग जेन के सिर चढ़ने के बाद रोमियो की ये लाइव अपियरेंस होने वाली है.

रोमियो का गाना 'तेरा फितूर चैप्टर - 1' दिसंबर 2021 में प्रीमियर हुआ और 66 मिलियन व्यूज हासिल कर बेहद सफल रहा. अगला गाना 'दीवाना-तेरा फितूर चैप्टर-2' भी 38 मिलियन व्यूज के साथ हिट हो गया. इसे फरवरी 2022 में रिलीज़ किया गया था.

नियॉन थीम पार्टी

यहां आप पूल पार्टी से लेकर रेन डांस और ढोल की थाप पर थिरक सकते हैं. लोकेशन- पबजी फार्म हाउस, बंद रोड, एमिटी यूनिवर्सिटी के पास, सेक्टर 128, नोएडा. समय- 24 मार्च, रविवार को 12 बजे से यहां होली पार्टी शुरू होने वाली है. साथ ही यहां आपको टेस्टी खाने का लुफ्त उठाने का भी मौका मिलेगा.

होली पर कहां-कहां होगा धमाल

एनसीआर का सबसे बड़ा होली धमाल 2024 

यहां आप 5 घंटे तक  24 मार्च और 25 मार्च को होली खेलने का मजा उठा सकते. लोकेशन- स्पोर्ट्स ग्राउंड, फ्रेंड्स एन्क्लेव रेजीडेंसी, सेक्टर 123, नोएडा है. 

होलीबाजी

यहां आप अपने दोस्तों के साथ होली वाली बारिश और रंग-बिरंगे रंगो के साथ डीजे की थाम पर नाचने का मजा उठा सकते हैं. लोकेशन- प्लॉट नंबर 32-33, फेज 4, अलास्का फार्म एरिया, सेक्टर 135, नोएडा. समय- 24 मार्च को सुबह 11 बजे यहां होली का महोत्सव शुरू हो रहा है. 

होली पर कहां-कहां होगा धमाल

 इन जगहों पर होली खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके लिए एंट्री फीस देना होगा. इन जगहों पर प्रति व्यक्ति एंट्री फीस 400 से 500 रुपये है. जिसमें आप लाइव म्यूजिक के साथ ढेर सारे रंगों के साथ पूरी दिन होली मना सकते हैं. साथ ही, आपको खाने-पीने के भी स्टॉल यहां मिल जाएंगे. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Lover Boy Rromeo's live concert on Holi in Mumbai on March 24-25 The Biggest NCR Holi Dhamaal 2024
Short Title
होली पर लवर बॉय रोमियो लाइव डीजे पर बिखेरेंगे जलवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
होली पर कहां-कहां होगा धमाल
Caption

होली पर कहां-कहां होगा धमाल

Date updated
Date published
Home Title

होली को और रंगीन और यादगार बनाना है तो लाइव कंसर्ट से लेकर डीजे तक यहां पर थिरकें

Word Count
449
Author Type
Author