डीएनए हिंदी: आजकल रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए कपल्स को काफी एफर्ट करना पड़ता है. रिलेशनशिप के दौरान साथ में टाइम स्पेंड करने से लेकर सरप्राइज और डेट प्लान करने जैसे कई तरीके रिश्ते को (Relationship Tips) एक कदम आगे ले जाते हैं. लेकिन, जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Tips For Happy Love Life) में हैं उन्हें एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने, सरप्राइज और डेट प्लान करने में बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कुछ गलतफहमियों-गलतियों की वजह से रिश्ते में खटास आने लगती है (Long Distance Relationship). अगर आप चाहें तो कुछ बातों का खास ख्याल रखकर रिश्ते में खटास आने से रोक सकते हैं...
पार्टनर को न करवाएं इंतजार
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के दौरान पार्टनर को ज्यादा इंतजार न करवाएं. इसके अलावा एक फिक्स समय पर पार्टनर से बात करें और इस दौरान पार्टनर को फुल अटेंशन देने की कोशिश करें. इससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: यदि पार्टनर माथे पर करता है Kiss तो समझ लें इसका मतलब, ये 3 वजह हैं अहम
पार्टनर की न करें किसी और से तुलना
कई बार कपल्स दूसरे लोगों से अपने पार्टनर की तुलना करने लगते हैं, जिससे पार्टनर हर्ट होता है. इसलिए पार्टनर की तुलना कभी भी किसी और से न करें. इससे आपके बीच की बॉन्डिंग कभी खराब नहीं होगी.
पार्टनर को समय दें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी कुछ लोग बिजी शेड्यूल के चलते पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. जिससे रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. इसलिए पार्टनर के लिए हर रोज थोड़ा समय निकालें और इस दौरान पार्टनर से उनके रूटीन के बारे में बात करें, इससे आपका रिश्ता बेहतर होने लगेगा.
यह भी पढ़ें- क्या है हैप्पी वूमेन की पहचान, उसकी क्या आदतें होती हैं
पार्टनर से कभी न बोलें झूठ
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार लोग पार्टनर से बेवजह झूठ बोल देते हैं और फिर आपका ये झूठ कभी ना कभी पार्टनर के सामने आ ही जाता है और इससे पार्टनर का आपसे विश्वास उठने लगता है. इसलिए हमेशा अपने पार्टनर से सच बोलें और उनसे बातें बिल्कुल न छुपाएं.
पार्टनर पर न करें शक
अक्सर लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपने पार्टनर पर किसी न किसी वजह से शक करने लगते हैं. ऐसे में आपकी ये इनसिक्योरिटी रिश्ते के लिए बड़ा खतरा बन जाती है. इसलिए अपने पार्टनर पर पूरा विश्वास रखें और हर बात पर उन्हें शक की नजर से न देखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Long Distance Relationship में हैं तो इन 5 बातों को बांध लें गांठ, मजबूत होगा रिश्ता और बना रहेगा प्यार