डीएनए हिंदी: कई बार महीनों तक घर की साफ-सफाई न करने से किचन के ड्रॉर, अलमारी, सिंक की नाली, पाइप जैसे बंद जगहों में कॉकरोच (Cockroach) अपना घर बना लेते हैं, जो घर में रेंगते रहते हैं और बर्तनों, भोजन, खाने-पीने की (Home Cleaning Easy Tips) अन्य वस्तुओं में घुस कर उन्हें खराब कर देते हैं. ये सेहत के लिए भी बेहद हानिकारक साबित होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन कॉकरोचों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हेक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे घर में (Tips To Get Rid Of Cockroaches) छिपे कॉकरोच तुरंत बाहर आ कर भागने को को मजबूर हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं इन आसान हेक्स के बारे में...

लौंग (Clove)

अगर आपके घर के किसी भी हिस्से में कॉकरोच दिखाई दे तो आप लौंग का इस्तेमाल कर इन्हें भगा सकते हैं. क्योंकि, लौंग की गंध से तिलचट्टे भाग जाते हैं. इसके लिए 10-12 लौंग को पीसकर इसमें नीम के तेल को मिक्स कर लें और उन जगहों पर स्प्रे कर दें जहां तिलचट्टे छिपे हुए हैं. इसके अलावा आप साबुत लौंग को भी नीम के तेल में डालकर इन जगहों पर रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें-बाथरूम की बाल्टी और मग हैं पीले, इस ट्रिक से फटाफट क्लीन होगा सब

मिट्टी का तेल (Kerosene Oil) 

मिट्टी तेल का भी तिलचट्टों को भगाने में बेहद कारगर साबित होता है. इसके लिए जहां-जहां भी कॉकरोच हैं वहां पर मिट्टी के तेल को छिड़क दें. इसके अलावा इस तेल में आप थोड़ा सा पानी भी मिक्स कर सकते हैं. 

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

कॉकरोच भगाने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ी चीनी डालकर वहां उस जगह रख दें जहां पर कॉकरोच हो. इसके अलावा बेकिंग सोडा और चीनी को पानी में मिक्स करके इसका छिड़काव भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- इन घरेलू उपाय से 15 मिनटों में चमकदार बनाएं अपने अंडरआर्म्स

पुदीने का तेल (Peppermint Oil)

पुदीने के तेल में थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर कॉकरोच वाली जगहों पर स्प्रे करने से भी काफी हद तक इनसे छुटकारा मिलता है. अगर आप चाहते हैं घर या किचन में कॉकरोच न आए तो नियमित रूप से हर कोने की साफ-सफाई करते रहें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
kitchen hacks cleaning tips to away cockroaches quickily at home clove baking soda tilchatta bhagane ke upay
Short Title
Cockroach से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये आसान हैक्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tips To Get Rid Of Cockroaches
Caption

Cockroach से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये आसान हैक्स

Date updated
Date published
Home Title

Cockroach से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये आसान हैक्स, घर में दोबारा नहीं आएंगे नजर