Happy Kiss Day Wishes In Hindi: फरवरी का महीना और प्यार का महीना चल रहा है. आज वैलेंटाइन वीक का सांतवा दिन किस डे (Kiss Day 2025) है. इस दिन आप अपने पार्टनर को गिफ्ट्स, कार्ड्स, फूल देकर और किस करके खुश कर सकते हैं. किस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को विश करने के लिए यहां से मैसेज (Kiss Day Messages) भेज सकते हैं. आप इन मैसेज को भेजेंगे तो पार्टनर का चेहरा खुशी से खिल उठेगा.
किस डे पर यहां से भेजें पार्टनर को विशेज (Kiss Day Wishes in Hindi)
ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस
Happy Kiss Day 2025
तम्मना हो मिलने की तो
बंद आंखों में भी नजर आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे
Happy Kiss Day 2025
काश मेरे होंठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day 2025
ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश
Happy Kiss Day 2025
प्यार का मौसम है,
थोड़ा इश्क ही कर लो,
अगर है मोहब्बत,
तो बाहों में भर लो,
चलो मेरे संग,
सपनों की दुनिया घूम लो,
रोज हम चूमा करते हैं,
आज तुम किस कर लो
Happy Kiss Day 2025
आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे
Happy Kiss Day 2025
आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते उसे
Happy Kiss Day 2025
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
चाहते है आपसे एक किस मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Kiss Day 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kiss Day 2025
'आज मौसम बहुत सुहाना है यह समय तुम्हारे साथ बिताना है' Kiss Day पर प्यार भरे मैसेज भेज करें पार्टनर को विश