डीएनए हिंदीः आज आपको उन सुपरफूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मर्दों की ताकत को 50 की उम्र में भी बनाए रखेंगे और लोग देखकर यही बोलेंगे की ये 50 साल के बूढ़े हैं या जवान. 

कामेच्छा या सेक्स ड्राइव ही नहीं कई बार कम उम्र में मर्दों की ताकत भी कम होने लगती है और इसे बढ़ाने के लिए वो गलत-खानपान या दवा का सहारा लेने लगते हैं जो और भी खतरनाक साबित हो जाता है. यहां आपको वो टेक्निक और फूड के बारे में बताएंगे जो आपके स्टेमिना को बढ़ा देंगे और आपका पार्टनर भी आपसे खुश रहेगा. तो चलिए बताते हैं वो फूड्स (Natural Ways to boost testosterone) जो बढ़ते उम्र में भी इस हार्मोन लेवल को बनाए रखते हैं.

सबसे पहले लाइफस्टाइल में बदलाव

टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ने के लिए लाइफस्टाइल करें, शराब और स्मोकिंग से दूरी बना लें. पर्याप्त नींद लें, वर्कआउट करें. तनाव से दूर रहें. इसके अलावा टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी भी एक विकल्प है.

इन 7 सुपरफूड को रोज खाएं

1- लहसुन
लहसुन खाने से टेस्टोस्टेरोन की मात्रा बढ़ती है. दरअसल, इसका मुख्य कॉम्पोनेन्ट एलिसिन है जो शरीर में मौजूद कोर्टिसोल की मात्रा को कम करता है. कोर्टिसोल की मात्रा कम होने से टेस्टोस्टेरोन की मात्रा बढ़ जाती है.

2- अंगूर
अंगूर का मुख्य कॉम्पोनेन्ट रेस्वेराट्रोल (resveratrol) है. जो पुरुषों में लीबीदो को बढ़ाता है. यह इरेक्शन को ट्रिगर करने में अहम भूमिका निभाता है. यह टेस्टोस्टेरोन के लेबल में भी सुधार करता है.

3-पालक
पालक में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में मिलता है. यह पेनाइल इरेक्शन में मदद करता है. इसके अलावा यह अन्य प्रोटींस को टेस्टोस्टेरोन से बंधने से भी रोकता है. जिससे टेस्टोस्टेरोन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है.

4-अदरक
अदरक भी पुरुषों में मर्दाना ताकत को बढ़ाता है. स्टडी के मुताबिक जो मर्द डेली रुटीन में अदरक का सेवन करते हैं उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर 17.7% तक बढ़ सकता है.

5-अनार
रिसर्च के मुताबिक अनार भी पुरुषों के मर्दाना ताकत में इजाफा करता है. यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को 24 प्रतिशतक तक बढ़ाने में मदद कर सकता है.

6-दूध
दूध खनिज, वसा, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होता है. यह मांसपेशियों के निर्माण के साथ-साथ टेस्टोस्टेरोन के लेबल को बनाए रखता है.

7-अखरोट
अखरोट शुक्राणु की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है. यह शुक्राणु के समग्र आकार, गति और जीवन शक्ति में सुधार करने के लिए भी जाना जाता है. इस प्रकार, यदि पुरुष अपने दैनिक आहार में अखरोट को शामिल करते हैं, तो वे अधिक उर्वर बनेंगे

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
keep manly power even after 50 start eating 7 foods daily you will always keep your partner happy
Short Title
50 के बाद भी मर्दाना ताकत रखनी है बरकरार तो ये 7 फूड रोज खाना कर दें शुरू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
7 foods boost stemina
Caption

7 foods boost stemina

Date updated
Date published
Home Title

50 के बाद भी मर्दाना ताकत रखनी है बरकरार तो ये 7 फूड रोज खाना कर दें शुरू