Kedarnath Helicopter Booking: भगवान शिव के दर्शन के लिए पवित्र केदारनाथ धाम यात्रा 2 मई से शुरू हो चुकी है. केदारनाथ यात्रा के लिए आप हेलीकॉप्टर (Kedarnath Helicopter) के जरिए जा सकते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग इस बार और भी आसान कर दी गई है. आप आसानी से घर बैठे हेलीकॉप्टर की बुकिंग (Helicopter Tickets Online Booking For Kedarnath) कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि, कैसे केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं.
कैसे करें केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग (Helicopter Tickets Booking For Kedarnath Yatra)
- हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए सबसे पहले registrationandtouristcare.uk.gov.in साइट पर विजिट करें. इस वेबसाइट पर जाकर चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करें.
- हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करने से पहले चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें. इसके बाद आप www.heliyatra.irctc.co.in साइट पर जाएं.
- फोन या लैपटॉप में www.heliyatra.irctc.co.in साइट खोलें और इसमें नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी सभी जरूरी डिटेल्स डालें.
- सभी जानकारी देने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. अगर आप ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन ग्रुप आईडी डालें.
- हेलीकॉप्टर की टिकट की बुकिंग के लिए पसंदीदा डेट, हेलीपैड और विमानन कंपनी चुनें. इसके बाद पैसेंजर की सारा विवरण दें.
- आप एक आईडी से 6 टिकट बुक कर सकते हैं. ग्रुप के लिए 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं. इससे अधिक टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC हेली यात्रा का खाता बनाना होगा.
- प्रोसेस को पूरा करने के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल पर आए ओटीपी को दर्ज करें. सभी शर्ते स्वीकार करने के बाद पेमेंट करें.
- इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा. आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रिंंट निकाल लें.
कितने का होगा हेलीकॉप्टर यात्रा टिकट (Kedarnath Helicopter Tickets Price)
हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी तीन हेलीपैड्स हैं. इन सभी हेलीपैड का किराया अलग-अलग है. फाटा से केदारनाथ का किराया 6,074 रुपये, सेरसी से 6,072 रुपये और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया 8,426 रुपये है. टिकट बुकिंग के बाद आप टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं तो कैंसिल करने के बाद 5-7 दिन में पैसे वापस अकाउंट में आ जाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Kedarnath Helicopter Booking
केदारनाथ यात्रा के लिए यहां से करें हेलीकॉप्टर बुकिंग, सीधे मिलेगा टिकट, जानें पूरा प्रोसेस