डीएनए हिंदी: How to Keep Busy Yourself During Fast-  करवा चौथ का दिन हर महिला के लिए बहुत ही खास होता है, आज महिलाओं ने अपने पति या प्यार की लंबी उम्र की मंगलकामना करते हुए व्रत रखा है. आज पूरे दिन वे भूखी रहने वाली है, शाम को चांद निकलने (Chand Timing) का इंतजार करने के अलावा उनके पास पूरे दिन कुछ करने का नहीं होगा लेकिन हम आपको बताते हैं कि आप पूरे दिन कैसे खुदको बीजी रख सकती हैं, आज के दिन क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए, शाम को व्रत खोलने से पहले तक का समय कैसे बिताएं 

क्या करें पूरे दिन  (How to Keep Busy) 

पूरे दिन आप कुछ अच्छा पढ़ें, लिख सकती हैं क्योंकि आज का दिन आपका है, आपके पास किचन से फुर्सत है, 
शाम को पकवान और खाने की चीजों की तैयारियां कर सकती हैं. 
इस बीच आप कुछ गानें सुन सकती हैं, अपने लिए कुछ क्रिएटिव कर सकती हैं. 
ध्यान कर सकती हैं, अपने साथ बातें कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- करवा चौथ आज, क्या करें, कैसे व्रत खोलें, व्रत की कथा और चांद कब देखें 

व्रत के दिन क्या नहीं करें (Don't Do these things)

पूरे दिन कुछ गलत ना देखें, ना बोलें और ना सुनें 
कुछ अच्छा सोचें, अच्छा पढ़ें 
कम बोलें, और अधिकतर समय चुप रहें 
कैंची, चाकू का इस्तेमाल कम करें 
जो अधूरे काम पड़े हैं उन्हें पूरा कर लें 
बड़े लोगों का आदर करें और सम्मान भी दें 

कुवांरी लड़कियों को किसी और के बारे में नहीं सोचना चाहिए, अगर वे व्रत कर रही हैं हैं तो उन्हें अपने पार्टनर का ही ख्याल रखना चाहिए, वरना गलत प्रभाव होता है 
गर्भवती महिलाओं को भी अच्छे विचार करने चाहिए, ताकि आने वाले बच्चे पर अच्छा असर हो 

यह भी पढ़ें- शुगर की मरीज महिलाओं के लिए व्रत की जरूरी टिप्स,यहां जानें क्या खाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
karwa chauth vrat niyam dos and dont women can busy during vrat day pregnant and unmarried girl tips
Short Title
व्रत में पूरे दिन खुदको ऐसे रखें बीजी, गर्भवती और कुंवारी लड़कियों के लिए टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karwa chauth dos and dont pregnant women unmarried girl
Date updated
Date published
Home Title

व्रत में पूरे दिन खुदको ऐसे रखें बीजी, गर्भवती और कुंवारी लड़कियों के लिए टिप्स