डीएनए हिंदी: IRCTC अपने यात्रियों के लिए समय समय पर बेहतरीन टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) जारी करता है, जिसमें सभी जरूरी सुविधाओं के साथ यात्रियों को अपनी मनपंसद जगह घूमने का मौका मिलता है. ऐसे में अगर आप भी घूमने के शौकीन है लेकिन प्लानिंग करने में दिक्कत आती है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC Tourism) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा. क्योंकि, आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन (Famous Tourism Places) स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों (Famous Tirth Sthal) के भी भ्रमण के टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. इस क्रम में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRTCTC) ने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु किया है. जिसके तहत आप पुरी-गंगा सागर यात्रा कर सकते हैं. 

इस दिन से शुरू होगी यात्रा

यह टूर पैकेज 16 फरवरी से 25 फरवरी तक के लिए लागू किया गया है. इस ट्रिप में आपको 9 रात और 10 दिनों में काशी विश्वनाथ और जगन्नाथ पुरी सहित देश के और कई मशहूर धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा पंजाब के जालंधर शहर से शुरू होगी, आप अपनी यात्रा उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्टेशन्स जैसे अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी शुरू कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-  सफर में आती है उल्टी या चक्कर तो साथ रखें नींबू-अदरक, नहीं होगी परेशानी

इस टूर पैकेज में इन धार्मिक स्थलों को किया गया है शामिल

भारत गौरव टूर पैकेज के तहत आप पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योतिर्लिंग, गया में महाबोधि मंदिर व विष्णुपद मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ साथ वर्ना में कोरीद इत्यादि धार्मिक स्थलों का दीदार कर सकते हैं. 

कितना होगा किराया 

अगर आप अकेले सफर करना चाहते हैं, तो आपको सुपीरियर बजट में प्रति व्यक्ति 34,390 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, स्टैंडर्ड बजट में एक व्यक्ति के ठहरने के पैकेज की कीमत प 30,270 रुपये है. इसके अलावा दो या तीन व्यक्तियों के साथ सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए इस पैकेज की कीमत  23280 रुपये होगी. 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में टूर पर जाने से पहले पैकिंग से लेकर फूडिंग तक, ऐसे करें प्लानिंग

किश्तों में कर सकते हैं पेमेंट

IRCTC ने बुकिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पेटीएम और रेजरपे जैसे पेमेंट गेटवे के साथ साझेदारी की है, ताकि यात्रा का पैसा आसान किश्तों में चुकाया जा सके. साथ ही, कुल राशि 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की किश्तों में पूरी की जा सकती है. इसके अलावा ईएमआई भुगतान की यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग पर उपलब्ध होगी. 

ऐसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा IRCTC ट्रैवल फैसिलिटेशन सेंटर्स, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
irctc bharat darshan tour package giving chance visit kashi varanasi puri ganga sagar konark know all details
Short Title
IRCTC लाया है काशी से लेकर पुरी तक घूमने का शानदार टूर पैकेज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IRCTC Tour Package
Caption

IRCTC लाया है काशी से लेकर पुरी तक घूमने का शानदार टूर पैकेज

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC लाया है काशी से लेकर पुरी तक घूमने का शानदार टूर पैकेज, जानिए रूट और बुकिंग के डिटेल्स