डीएनए हिंदीः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में शामिल रहे सबसे कम हाइट वाले कोलंबिया के (Colombia's Lowest Height) 36 वर्षीय एडवर्ड 'नीनो' हर्नांडेज़ (Edward 'Nino' Hernandez) की जगह अब ईरान के अफशीन एस्माईल ग़दरज़ादेह (Afshin Esmail Ghadarzadeh of Iran) का नाम चढ़ गया है. 36 वर्षीय एडवर्ड 'नीनो' हर्नांडेज़ की हाइट 70.21 सेमी थी,लेकिन अब इस रिकार्ड को अफशीन ने ब्रेक किया है.
ईरान के 20 वर्षीय अफशीन एस्माईल ग़दरज़ादेह ने दुनिया के सबसे छोटे आदमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह 65.24 सेमी (2 फीट 1.6 इंच) के हैं, पिछले रिकॉर्ड धारक को 7 सेंटीमीटर के करीब था. अफशिन की खोज बुकान काउंटी, पश्चिम अजरबैजान प्रांत, ईरान में हुई थी और इसका जन्म 13 जुलाई, 2002 को हुआ था.
अफशीन अपने माता-पिता के साथ पहली बार ईरान से दुबई रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पहुंचा था. अफशीन को 24 घंटे में तीन बार मापा गया जिसके बाद उन्हें दुनिया का सबसे छोटा आदमी घोषित किया गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी गुरुवार को यूट्यूब पर अफशीन का एक वीडियो शेयर किया है.
यूट्यूब पर कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर अपने कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो, उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "ऐसा लगता है कि उनका व्यक्तित्व बहुत ही उदार और दयालु है.
दुबई में रहते हुए, अफशीन ने दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का भी दौरा किया और यहीं अपने नए विश्व रिकॉर्ड का जश्न भी मनाया. अफशीन का थ्री पीस सूट 2-3 साल के बच्चे के बराबर का है. 20 साल के अफशीन 2 साल के बच्चे जितने ही बड़े हैं.
अफशीन के लिए, वह फारसी बोली का उपयोग करते हुए कुर्द और फ़ारसी दोनों बोल सकते हैं. वह 700 ग्राम के शरीर के वजन के साथ पैदा हुए थे और आज उनका वेट 6.5 किलोग्राम है. अफशीन अपना बहुत समय कार्टून देखने में बिताते हैं, लेकिन हाल ही में उसने सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम को स्क्रोल कर बहुत से दोस्त बना लिए हैं. हालांकि अफशीन एस्माईल अपने स्मार्टफोन को उठाने में भी थक जाते हैं और जल्दी ही वह इसे रख देते हैं. उन्हें स्मार्टफोन का वजन ज्यादा लगता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
20 साल की उम्र में है हाइट दो साल की, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल अफशीन हैं दुनिया के 'नैनो मैन'