Happy Women's Day 2025: वूमेंस डे महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन लोग अपने आसपास मौजूद महिलाओं (Women's Day 2025) को विश करते हैं. महिला दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. अक्सर लोग ऐसे दिनों पर सभी को याद रखते हैं लेकिन मां को भूल जाते हैं. आप ऐसी गलती न करें. अपनी प्यारी मां को विश करने के लिए आप यहां से मैसेज (Women's Day 2025 Hindi Wishes For Mother) भेज सकते हैं. आप इस महिला दिवस पर अपनी मां को बधाई (Happy Women's Day Messages) देकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं. आप अपनी मां को बधाई देने के साथ ही फूल या कोई गिफ्ट देकर विश कर सकते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसे दें मां को बधाई (Women's Day 2025 Wishes For Mother)

जिंदगी‬ की पहली ‪शिक्षक ‎मां‬,
जिंदगी की पहली ‪दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬,
जिंदगी‬ देने वाली भी मां
Happy Women's Day 2025

मां खुद नहीं सोई हमें सुलाया,
हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया
हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया,
हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया
Happy Women's Day 2025

मां ने सिखाया मुश्किलों से सामना करना
कभा हार नहीं मानना
Happy Women's Day 2025

मां, आज मैं जो कुछ भी हूं,
सिर्फ आपकी वजह से हूं,
आप मेरी प्रेरणा हैं
Happy Women's Day 2025


Accelerate Action की थीम के साथ मनाया जा रहा International Women's Day 2025, जानें क्या है यह थीम


किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है 
Happy Women's Day 2025

वो नाज़ुक है मगर हौसलों की पहाड़ है,
मां वो नारी है, जिसके हौसलों को सलाम है
Happy Women's Day 2025

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखें
Happy Women's Day 2025

बेटी-बहु कभी मां बनकर,
सबके ही सुख-दुख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है
Happy Women's Day 2025

मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
Happy Women's Day 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
international Womens Day Wishes for Mother whatsapp messages wishes and quotes to wish womens day 2025
Short Title
दुनिया में सबसे प्यारी होती है मां, ऐसे दें उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women's Day 2025 Wishes
Caption

Women's Day 2025 Wishes

Date updated
Date published
Home Title

दुनिया में सबसे प्यारी होती है मां, ऐसे दें उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं, यहां से भेजें प्यार भरे मैसेज

Word Count
395
Author Type
Author