Happy Hug Day 2025 Wishes In Hindi: 12 फरवरी को वैलेंटाइन डे सो दो दिन पहले हग डे मनाया जाता है. हग डे के मौके पर लोग अपने पार्टनर दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के गले लगते हैं. हग डे पर एक-दूसरे के गले लगकर प्यार का इजहार करते हैं. इससे रिश्तों को नई मजबूती मिलती है. गले लगने से तनाव भी कम होता है. आप अपने पार्टनर को गले लगने के साथ ही इन शानदार मैसेज के जरिए हग डे विश कर सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
हग डे पर यहां से भेजें मैसेज (Hug Day 2025 Wishes)
एक जादू की झप्पी, सब गम भुला देती है,
तेरे आगोश में आकर दुनिया थम जाती है
प्यार का इजहार करते हैं
चलो मिलकर जिंदगी सजाते हैं
Happy Hug Day 2025
बांहों में भर लो मुझे आज इस हग डे पर,
तेरे बिना अधूरा हूं, तुझमें संवर जाता हूं
Happy Hug Day 2025
तेरा प्यार से गले लगना, एक मीठा-सा अहसास
जब तुम होते हो पास, तो लगता है सबकुछ खास
Happy Hug Day 2025
जब भी तुझसे मिलता हूँ, गले लगकर,
हर मुश्किल आसान लगती है, बस पलभर
तेरी बाहों में मिलती है सुकून की चादर,
तू ही है मेरा प्यार, तू ही है मेरा रहबर
Happy Hug Day 2025
बाहों में भरकर, तुझे मैं दुनिया से छिपा लूं
वक्त ठहर जाए, और हमारी दुनिया यहीं थम जाए
Happy Hug Day 2025
हर धड़कन में तेरा नाम है,
हर सांस में तेरा अहसास है
चलो आज गले लग जाएं
क्योंकि, मौका खास है
Happy Hug Day 2025
तेरी बाहों में आने से दर्द हो जाता है दूर
जैसे जिंदगी में हो सिर्फ प्यार ही प्यार
Happy Hug Day 2025
बाहों में तेरी दुनिया बसाना चाहता हूं,
तेरी हर खुशी में मुस्कुराना चाहता हूं
तेरी झप्पी में जो सुकून सा मिलता है,
हर रोज वो अहसास पाना चाहता हूं
Happy Hug Day 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hug Day Wishes
आज हग डे पर दें अपने पार्टनर को जादू की झप्पी, इन मैसेज को भेज करें पार्टनर को विश