डीएनए हिंदी: उमस भरे दिन में अगर AC खराब हो जाए तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिसे ठीक कराने में पसीने छूट जाते हैं और टेक्नीशियन का खर्च जो आता है वो अलग. ज्यादातर AC में पानी टपकने की समस्या देखने को मिलती हैं. ऐसे में लोग इससे बचने के लिए इसके नीचे बाल्टी रख देते हैं. इसकी वजह से घर की दीवार खराब होने लगती है. ऐसे में अगर आपकी AC से पानी टपकने लगा है, तो आपको इसे ठीक कराने के लिए किसी टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं है. बल्कि इसे आप खुद ही सही कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से AC के लीकेज को ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

क्या हो सकती है AC से पानी टपकने की वजह

  • एयर फिल्टर गंदा होना
  • दीवार पर गलत तरह से एसी फिट होना
  • ​ड्रेनेज में फंगस लगना
  • एसी के पाइप का खराब होना
  • एसी में पर्याप्त रेफ्रीजरेंट न होना

यह भी पढ़ें-बाथरूम की बाल्टी और मग हैं पीले, इस ट्रिक से फटाफट क्लीन होगा सब

ऐसे करें ठीक 

बदल दें एयर फिल्टर

AC से पानी टपकने की सबसे कॉमन समस्या है ​एयर फिल्टर के साफ न होना. इसलिए जरूरी है कि हर 2-3 महीने में इसे साफ करें और डैमेज होने पर तुरंत बदलें. इसके अलावा कई बार गंदे एयर फिल्टर एसी में बड़ी गड़बड़ी का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें.

कंडेनसेट ड्रेन लाइन को करें साफ

वहीं अगर आपको लगता है कि ड्रेन लाइन जाम हो गई है, तो एसी को तुरंत बंद कर दें और यूनिट को खोलें जब तक आपको ड्रेन लाइन दिखाई न दे. ऐसे में आप इसे आसानी से साफ कर सकेंगे. फिर ड्रेन लाइन को कवर करने वाले पीवीसी कैप को खोलें और देखें कि यह अंदर से कितना भरा हुआ है और फिर इसे साफ करने के लिए एक लंबे तार वाला ब्रश लें और ड्रेन लाइन के अंदरूनी हिस्से को घिसकर साफ कर दें.

यूनिट में ठीक से फिट करें ड्रेन पैन 

बता दें कि एसी यूनिट के अच्छे से काम करने के लिए ड्रेन पैन बिल्कुल फिट होना चाहिए. कई लोगों को लगता है कि उनके एसी यूनिट के लिए किसी भी तरह का ड्रेन पैन सही है पर ऐसा नहीं है. दरअसल ड्रेन पैन एसी से अतिरिक्त पानी को घर से सुरक्षित तरह बाहर निकालने का काम करता है.

यह भी पढ़ें- इन घरेलू उपाय से 15 मिनटों में चमकदार बनाएं अपने अंडरआर्म्स

ड्रेन लाइन में डालें विनेगर

इसके अलावा एयर कंडीशनिंग यूनिट में लीकेज की समस्या को रोकने लिए ड्रेन लाइन का साफ होना बहुत जरूरी है. ऐसे में आप ड्रेन लाइन को लंबे समय तक साफ रखने के लिए इसमें 6 महीने में एक बार पानी में विनेगर मिलाकर डालें. इससे पाइप के पास मौजूद वो सभी बैक्टीरिया मर जाते हैं जो फफूंद लगने का कारण बनते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to stop water leakage from ac clean air filter drain line using vinegar ac se pani tapakna kaise band kare
Short Title
AC से टपकने लगा है पानी तो इस तरह खुद ही कर लें ठीक, तुरंत बंद हो जाएगी लीकेज 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How To Stop Water Leakage From AC
Caption

AC से टपकने लगा है पानी तो इस तरह खुद ही कर लें ठीक, तुरंत बंद हो जाएगी लीकेज

Date updated
Date published
Home Title

AC से टपकने लगा है पानी तो इस तरह खुद ही कर लें ठीक, तुरंत बंद हो जाएगी लीकेज