उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना एक आम समस्या है. बाल सफेद होने के बाद चाहे कोई भी हेयरस्टाइल बनाएं, बाल अच्छे नहीं लगते. साथ ही कई लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं. बालों के सफेद होने के बाद उन्हें काला करने के लिए मेहंदी, डाई या कई अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हेयर कलर करने के बाद कुछ समय तक कलर बालों पर लगा रहता है और एक बार फिर बाल वैसे ही हो जाते हैं. 

सभी महिलाएं और पुरुष हमेशा काले बाल रखना चाहते हैं. लेकिन बालों की उचित देखभाल न करने और आनुवांशिक कारणों से बाल सफेद हो जाते हैं. बालों को काला करने के लिए डाई, मेहंदी या रंगों का उपयोग करने के बजाय, बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए घरेलू उपचार का उपयोग करें. आज हम आपको सफेद बालों को काला करने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. इस उपाय को करने से सफेद बाल काले दिखने लगेंगे.

ऐसे बनाएं घर में बालों को काला करने वाली नेचुरल हेयर डाई

1- सबसे पहले बालों की लंबाई के हिसाब से आधा हिना लें और उसे 6 घंटे के लिए कत्था, चुकंदर और चाय की पत्ती के पानी में भीगा दे. 

2- 6 घंटे बाद मेहंदी में एक चम्मच कोई भी तेल डाल दें. फिर उसे मिला दें. 

3- अब एक कटोरी में मेहंदी का आधा इंडिगो पाउडर लें और उसमें चुटकी भर नमक मिला दें और गुनगुने पानी से पेस्ट बनाकर 5 मिनट के लिए ढक दें.

4- 5 मिनट बाद पहले से धुले बालों में मेहंदी और इंडिगो का पेस्ट आपस में मिलाकर जड़ से एंड तक बालों में लगा दें.

5- फिर इसे किसी पॉलीथिन से ढक दें और कम से कम 1 घंटा रहने दें.

6- एक घंटे बाद बालों को सादे पानी से धा लें लेकिन शैंपू न लगाएं. करीब 3 दिन बिना शैंपू के रहें.

बस देखिए कैसे आपके बाल बिना किसी कलर के ही काले हो गए हैं. आप चाहें तो मेहंदी को पहले लगा कर धो लें और अगले दिन इंडिगों दो चम्मच मेहंदी के साथ घोल कर बालों में लगा लें. ये टू स्टेप प्रॉसेस से बाल शर्तिया काले होंगे. कई बार बाल ज्यादा सफेद होने पर मेहंदी-इंडिगो का कलर पूरी तरह से नहीं चढृता. ऐसी स्थिति में 2 स्टेप एप्लीकेशन करें या दोबारा बाल में पेस्ट लगा लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 


 

Url Title
How to make natural black hair dye to blacken white hair permanent white hai home remedies to black white hair
Short Title
सफेद बालों को काला करने, दिखने में खूबसूरत और जवां दिखने के लिए आजमाएं ये घरेलू
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
घर पर कैसे बनाएं बाल काला करने के लिए नेचुरल हेयर डाई
Caption

घर पर कैसे बनाएं बाल काला करने के लिए नेचुरल हेयर डाई

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बाल बिना कैमिकल कलर के परमानेंट होंगे ब्लैक, घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई

Word Count
445
Author Type
Author
SNIPS Summary