Home Remedies For Itching: ठंड के दिनों स्किन ड्राइनेस और त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है. इसके कारण स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है. ऐसा शुष्क वातावरण के कारण होता है. यही वजह है कि, त्वचा में खुजली होने लगती है. अगर आप खुजली की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो इससे राहत के लिए इन उपायों को अपना सकते हैं.
त्वचा की खुजली दूर करने के लिए उपाय
अधिक गर्म पानी से न नहाएं
सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं लेकिन ज्यादा गर्म पानी से नहाना स्किन के लिए सही नहीं होता है. इसके कारण स्किन रूखी और बेजान हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको अधिक गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए. ऐसा कर आप खुजली की समस्या से बचे रह सकते हैं.
सरसों का तेल लगाएं
सर्दियों में स्किन ड्राइनेस खुजली का बड़ा कारण बनती है. आप ड्राइनेस को दूर करने के लिए नहाने के बाद शरीर पर सरसों का तेल लगाएं. तेल लगाने के बाद शरीर पर थोड़ा पानी और डाल लें. इस तरह आप ड्राइनेस और खुजली को मात दे सकते हैं.
ठंड के मौसम में हो रहा है जोड़ों में दर्द, इन 5 घरेलू नुस्खों से मिलेगी राहत
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
अगर खुजली अधिक हो रही है तो प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं. इसके एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण खुलजी को दूर करते हैं. इसे लगाने के बाद स्किन को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से खुजली से राहत मिलेगी.
बॉडी हाइड्रेट रखें
सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं ऐसे में शरीर में पानी की कमी हो सकती है. जो त्वचा के रूखेपन और बेजान होने का कारण बन सकती है. इससे बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें.
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल
नहाने के बाद स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के लिए आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन की ड्राइनेस को दूर कर सकते हैं. इससे खुजली से भी राहत मिलेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सर्दियों में स्किन ड्राइनेस और खुजली को दूर करेंगे ये 5 उपाय, आजमाकर तो देखें