डीएनए हिंदी: Winter Skin Care Tips- अमूमन लोग चेहरे को निखारने के लिए अलग अलग तरह के नुस्खे आजमाते हैं लेकिन वे हाथ जैसे शरीर के अन्य अंगों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. चेहरे के अलावा हाथों को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. ऐसा नहीं करने से हाथों पर डेड स्किन सेल्स या फिर कालापन आ जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में जिसकी मदद से आप अपने हाथों (Hand Care Routine) को मुलायम व खूबसूरत बना सकते हैं. 

शुगर स्क्रब (Sugar Scurb)

शुगर का दानेदार टेक्सचर हाथों की स्क्रीन को एक्सफोलिएट करने के लिए काफी अच्छा होता है. जो स्किन की ड्राइनेस को खत्म करने में भी मदद करता है. इसके लिए आधा कप चीनी में एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब और मसाज करें. इसके बाद कम से कम 2 मिनट तक मसाज करने के बाद हाथों को हल्के गर्म पानी से धोलें.

यह भी पढ़ेंः अब सर्दियों में नहीं रहेगी रूखी और बेजान त्वचा, इन घरेलू टिप्स को करें फॉलो

एप्सम साल्ट स्क्रब ( Epsom Salt Scrub)

एप्सम साल्ट स्क्रब दर्द और सूजन को कम करने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. ऐसे में ये हाथों की स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है. इसके लिए एक कप एप्सम सॉल्ट में आधी मात्रा ऑलिव ऑयल या ग्रेप सीड ऑयल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद पेस्ट को हाथों में 5 मिनट तक मसाज करके गुनगुने पानी से साफ कर लें.

आलमंड और हनी स्क्रब ( Almond And Honey Scrub)

आलमंड यानी बादाम का पाउडर भी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर होता है, जो स्किन को मुलायम बनाता है. इसके लिए एक मुट्ठी बादाम को अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें और उसमें शहद और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसके बाद पेस्ट को सर्कुलर मोशन में हाथों पर मसाज करें और गुनगुने पानी से साफ कर लें.

सर्दी में हाथों की देखभाल के लिए बनाएं होममेड मॉइश्चराइजर  ( How To Make Moisturizer At Home)

सामग्री 

  • आरंडी का तेल 
  • गलिसरीन 
  • वैसलीन 
  • थोड़ी सी ऐलोवेरा जेल 

यह भी पढ़ेंः हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ठंड में घर पर लगाएं ये होममेड पैक

बनाने का तरीका 

दिए गए सामग्री को अच्छे से मिला लें. ऐसा करने से सफेद रंग की एक पेस्ट बन जाएगी. जिसके बाद इसे अपने हाथों पर अच्छे से लगा लें.

कब लगाना बेहतर 

आप इन स्क्रब और मॉइश्चराइजर को कभी भी अप्लाई कर सकते हैं, आप हफ्ते में एक या दो बार स्क्रब कर सकते हैं और मॉइश्चराइजर को क्रीम की तरह कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  आप जल्दी और बेहतर रिजल्ट देखना चाहते हैं तो इसे रात में लगाकर सोएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
how to make homemade hand scrubs moisturizer at home for soft beautiful hands in winter
Short Title
सर्दियों में हाथों को रखें खूबसूरत और मुलायम, बनाएं होममेड स्क्रब्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Winter Skin Care Tips
Caption

सर्दी में हाथों की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें होममेड स्क्रब्स

Date updated
Date published
Home Title

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में हाथों को रखें खूबसूरत और मुलायम, इन होममेड स्क्रब्स को करें ट्राई