डीएनए हिंदी: Hair Spa At Home- नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है, ऐसे में स्किन और बालों का खास खयाल रखना जरूरी है. पार्लर जाएंगे तो काफी खर्चा होगा लेकिन अगर घर पर ही आप कुछ घरेलू टिप्स (Hair Care Tips at home) अपनाकर बालों में स्पा करें तो आपके बाल शाइनी और स्मूद बन जाएंगे. सॉफ्ट और शाइनी बाल हर किसी को अच्छे लगते हैं लेकिन इसके लिए थोड़ी मेहनत तो जरूर करनी पड़ती है. नवरात्रि पर अपने बालों को घर पर ही स्पा दें,(Home Spa)  हम आपको बताते हैं तरीका 

बाल जब बेजान और ड्राई होने लगे तब स्पा की जरूरत होती है, बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप घर पर ही स्पा ट्रीटमेंट ले सकती हैं. स्पा के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-  नीम-एलोवेरा एक साथ लगाकर देखें क्या असर आता है, खिल उठेगा चेहरा

मसाज, स्टीम, हेयर मास्क, हेयर वॉश 

पहले अपने बालों में तेल से मसाज करें. तेल से मसाज करने से आपके स्कल्प तक तेल जाता है और बाल मजबूत होते हैं, गुनगुने तेल से बालों के जड़ों और स्कैल्प की मालिश ना सिर्फ बहुत ज्यादा रिलैक्सिंग होती है बल्कि ये आपके बालों की हेल्थ को भी बेहतर बनाती है. उंगलियों की टिप्स की मदद से स्कैल्प पर हल्के-हल्के मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है बल्कि हेयर फॉलिकल्स भी खुलते हैं जिससे बालों की सेहत बेहतर होती है. उसके बाद स्टीम लें, स्टीम लेने से बालों में जान आती है. उसके बाद हेयर मास्क लें, इससे बालों को पोषण मिलता है. इसके बाद शैंपू कर लें. 

यह भी पढ़ें- फिटकरी आपको बनाएगी गोरा, जानिए स्किन के लिए कितनी फायदेमंद है

ऐसे करें स्पा (How to do Hair Spa at Home, Treatment) 

2-3 चम्मच शहद (Honey)
1 गिलास दूध (Milk)
100 ग्राम एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel)
1 अंडे का पीला भाग या एग यॉक (Egg Yolk)

एक बड़ा बर्तन लें ये सारी चीजें मिक्स करके डाल दें. किसी चम्मच की मदद से सभी चीजों को अच्छी तरह फेंटकर मिला लें और एक तरफ रख लें. अब अपने बालों को शैम्पू करें और उसे तौलिए से पोंछ लें. अब हेयर स्पा के लिए तैयार किए गए मिश्रण को बालों और स्कैल्प में लगाएं. इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगाने के बाद बालों को किसी शॉवर कैप से कवर कर लें. 30-45 मिनट के लिए इसे बालों में लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें. 

यह भी पढ़ें- रसम से होता है वजन कम, बस बनाने का तरीका जान लें
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
how to do hair spa at home step by step process to follow hair treatment at home in hindi navratri
Short Title
नवरात्रि पर मस्त दिखेंगे आपके बाल, घर पर ही लें स्पा, अपनाएं ये तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hair spa at home treatment process
Date updated
Date published
Home Title

Hair Care Tips: नवरात्रि पर मस्त दिखेंगे आपके बाल, घर पर ही लें स्पा, अपनाएं ये तरीका