डीएनए हिंदी: Skin Care Tips For Winter- सर्दियों में त्वचा काफी ड्राई हो जाती है, ऐसे में स्क्रब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा है. इससे त्वचा में जमी धूल, मिट्टी, डेड स्किन सेल्स और गंदगी दूर हो जाती है. किचन में कई ऐसे सामान मौजूद होते हैं जो आपकी खूबसूरती को निखार सकता है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं चीनी से बने स्क्रब के इस्तेमाल से चेहरा साफ होता है साथ में मॉइश्चराइज भी होता है. इसे आप घर पर ही बड़े आसानी से बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं चीनी का स्क्रब (Homemade Sugar Scrubs In Hindi)

शुगर लेमन स्क्रब

इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले 4 नींबू के रस में 2 चमच्च चीनी मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें. चीनी के दानों को तब तक रगड़ें जब तक कि वे मसाज करते हुए ठीक से घुल न जाएं. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस स्क्रब के नियमित इस्तेमाल से स्‍किन की टैनिंग और काले धब्बे साफ हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- चेहरे से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लगाएं तुलसी से बना फेस पैक- विधि 

मिल्की स्क्रब

मिल्की स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के तेल की लगभग 7 बूंदें, 2 चम्मच चीनी, 2 चम्मच दूध की मलाई और 5 चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर लें. इसके इस्तेमाल से  चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है. साथ ही इससे आपकी त्वचा की टोन में भी सुधार आने लगता है. 

ऑलिव ऑयल शुगर स्‍क्रब

इसे बनाने के लिए एक चम्मच जैतून या बादाम का तेल लें और इसे चीनी के साथ अच्छी तरह से मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट से अपने चेहरे पर स्क्रब करें. आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कोहनी और घुटनों पर भी कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स दूर होंगे. 

शहद और चीनी

इसे बनाने के लिए दोनों चीजों को समान मात्रा में मिलाएं. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी. इसके अलावा यह डेड स्‍किन की परतों को भी हटा देगा. सफेद शुगर  की जगह आप इसमें ब्राउन शुगर भी मिला सकते हैं. यह स्किन से सभी विषाक्त पदार्थों को निकालता है और आपको एक प्राकृतिक चमक देता है.

यह भी पढ़ें-फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

बीटरूट शुगर स्‍क्रब

बीटरूट शुगर स्‍क्रब के इस्तेमाल से होठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं. इसे बनाने के लिए चुकंदर के रस को एक चम्मच चीनी के साथ मिला लें और फिर इसे एक मिनट तक होंठों पर रगड़ें ऐसा करने से आपको फर्क नजर आएगा. 

हल्दी और शक्कर

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चीनी को मिक्सी में डालकर हल्का दरदरा पाउडर बना लें. फिर इस पाउडर में दो चुटकी हल्दी की मिलाएं. इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इससे पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें फिर फेस क्लीन कर लें. 

बादाम का तेल और शक्कर

ड्राई स्किन वालों के लिए ये स्क्रब काफी अच्छा रहेगा. इसके लिए एक कटोरी में तीन चम्मच चीनी डाल लें और फिर इसमें दो चम्मच बादाम तेल डालकर मिक्स कर लें. इसके बाद मिक्स चेहरे से मसाज करते हुए स्क्रबिंग करें और फिर 5 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस को क्लीन कर लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
homemade sugar scrubs to get smooth skin in winter ghar par scrub kaise banaye skin care tips
Short Title
स्किन के लिए बेस्ट हैं ये चीनी से बने ये 7 होममेड स्क्रब्स, बनाना है आसान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Homemade Scrub
Caption

 स्किन के लिए बेस्ट हैं ये चीनी से बने ये 7 होममेड स्क्रब्स

Date updated
Date published
Home Title

Sugar Scrub: स्किन के लिए बेस्ट हैं ये चीनी से बने ये 7 होममेड स्क्रब्स, टैनिंग और काले धब्बे होंगे गायब