Scrub for Skin Care: स्किन केयर के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी के साथ ही त्वचा को स्क्रब करना भी बहुत ही जरूरी होता है. त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए बॉडी को स्क्रब करना चाहिए. इससे त्वचा पर निखार आता है. आप बॉडी स्क्रब के लिए घर पर ही शुगर स्क्रब तैयार कर सकते हैं. यहां आपको शुगर बॉडी स्क्रब बनाने की पूरी विधि बताई (Homemade Sugar Scrub) गई है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके शुगर स्क्रब बना सकते हैं. इस स्क्रब से आप त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट कर सकते हैं.
शुगर स्क्रब बनाने के लिए जरूरी चीजें (Sugar Scrub Recipe)
- आधा कप सफेद या ब्राउन शुगर
- दो चम्मच नारियल का तेल
- एक चम्मच शहद
- 4-5 बूंद लैवेंडर या पुदीने के पौधे का तेल (एसेंशियल ऑयल)
जोड़ों के दर्द से लेकर त्वचा तक, इस ड्राई फ्रूट को खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे
ऐसे बनाएं शुगर स्क्रब
एक कटोरी में चीनी लें और इसमें नारियल का तेल मिला लें. आप इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें. इसके बाद इसके अंदर एसेंशियल ऑयल की बूंदे मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें. आप इस स्क्रब से बॉडी को स्क्रब कर सकते हैं. यह त्वचा की गहराई से सफाई करेगा.
ऐसे करें इस्तेमाल
स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए त्वचा को थोड़ा गीला कर लें. अब गीली त्वचा पर स्क्रब लगाएं. स्क्रब लगाने के बाद हल्के हाथ से त्वचा की मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से बॉडी को साफ कर लें. इस तरीके से आप डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं और त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकते हैं.
स्क्रब से जुड़ी सावधानी
स्क्रब करने से त्वचा डैमेज हो सकती है इसके कारण एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए इसका इस्तेमाल पूरे शरीर पर करने से पहले पैच टेस्ट कर लें. इसमें आप इस स्क्रब को पहले त्वचा पर इस्तेमाल करके देखें. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह अवश्य लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sugar Scrub for Body
डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को हेल्दी रखेगा शुगर बॉडी स्क्रब, ऐसे करें तैयार