डीएनए हिंदी: अक्सर बालों के साथ कई तरह की समस्याएं (Hair Problems) देखने को मिलती हैं. बालों का झड़ना, गिरना, बालों का असमय सफेद होना और डैंड्रफ इन्हीं में से हैं. हालांकि इनके अलावा अच्छे खासे लंबे बालों में भी कई समस्याएं होती हैं. आजकल लोगों के बालों में दो मुंहे बाल (Split Ends) की समस्या हो जाती है. अगर बाल दो मुंहे (Split Ends) हो जाए तो बालों की ग्रोथ रूक जाती है.

दो मुंहे बाल होने से बालों के नीचे के सिरे बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. ऐसे बाल कई हिस्सों में कट जाते हैं. बालों के सिरे दो-तीन पतले-पतले रेशों में बंट जाते हैं. ज्यादातर लोग बालों की इस समस्या को दूर करने (Home Remedies For Split Ends Hair) के लिए कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं और कई बार बालों को ट्रिम करा लेते हैं. हालांकि इन सब के बाद भी यह समस्या इतनी आसानी से दूर नहीं होती है. आज हम आपको दोमुंहे बाल (Split Ends) की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें - Spotless Skin Tips: चेहरे के दाग धब्बों को गायब कर देती है ये एक चीज, इसके लेप से ही दमक उठेगा चेहरा 

दो मुंहे बालों के लिए अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask For Split Ends Hair)
बालों के लिए प्रोटीन बहुत ही फायदेमंद होता है. अंडा प्रोटीन का एक अच्छा ऑप्शन है ऐसे में आप बालों पर अंडा अप्लाई कर सकते हैं. दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने और स्मूद बाल पाने के लिए आपको आपको अंडे का हेयर मास्क बालों पर लगाना चाहिए. अंडे में मौजूद बायोटिन बालों को टूटने से रोकता है और रिपेयर करता है.

ऐसे तैयार करें अंडे का हेयर मास्क
- आपको एक कटोरे में अंडे के पीले हिस्से को लेना है. बाद में आप इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. आप इसमें अपनी पसंद का ऑयल भी डाल सकते हैं.
- दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें. बाद में तैयार इस मिक्स को बालों पर अप्लाई करें. इसे बालों पर अच्छी तरह से लगा ले.
- इसे करीब 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें और बाद में इसे सामान्य शैम्पू से बालों को साफ कर लें.

यह भी पढ़ें - Hair Care Tips: सफेद बालों से हैं परेशान तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 10 सुपर फूड्स, काले और घने हो जाएंगे बाल

दो मुंहे बालों के शहद का इस्तेमाल (Honey Uses For Split Ends Hair)
शहद स्किन और बालों दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं. शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. यह ड्राई बालों को अच्छा कर देता है. दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे करें दो मुंहे बालों के लिए शहद का इस्तेमाल
- आप एक कटोरे में 1 चम्मच शहद लें और उसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं.
- आपको यह अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसे अच्छे से मिक्स होने के बाद आप इसे बालों पर अप्लाई कर सकते हैं.
- तैयार मिक्स को बालों के स्कैल्प पर लगाएं और करीब 30 मिनट बाद बालों को धो लें. 
- इसका हफ्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल करने से आपके दो मुंहे बालों की समस्या दूर हो जाएगी. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
homemade hair mask for split ends dry rough hair egg honey Domuhe baal ka gharelu Ilaj
Short Title
दो मुंहे बालों पर लगाएं ये होममेड पैक, दूर होगी बालों की ड्राइनेस और डलनेस भी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Remedies For Split Ends
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

दो मुंहे बालों पर लगाएं ये होममेड पैक, दूर होगी बालों की ड्राइनेस और डलनेस भी