डीएनए हिंदी: बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां (Wrinkles) और फाइन लाइंस (Fine Lines) नजर आने लगती है. ऐसे में कई महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट (Homemade Face Mask) करवाती हैं, जिसका असर उनकी जेब के अलावा स्किन पर भी पड़ता है. ऐसा में आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो कर के भी आप घर बैठे ही स्किन टाइट कर सकते हैं. जी हैं आप सिर्फ अंडे की सफेदी से (Egg White Face Mask) त्वचा में कसावट ला सकते हैं. इससे झुर्रियां और फाइन लाइंस की समस्या से छुटकारा मिलता है और स्किन (Skin Care Tips) ग्लोइंग नजर आती है...

ये हैं एग व्हाइट मास्क लगाने के फायदे

इससे फाइन लाइंस दूर और एजिंग साइंस कम हो सकते हैं. साथ ही इससे आपकी स्किन बिना किसी प्रोडक्ट के ही टाइट दिखने लगेगी. बता दें कि अंडे में प्रोटीन की बेहतरीन मात्रा होती है और इसके सफेद भाग में हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है. जिसमें सभी जरूरी अमीनो एसिड मौजूद होते हैं जो एक नेचुरल एंटी एजिंग के रूप में काम करता है. इतना ही नहीं यह त्वचा में कॉलेजन प्रोटीन को बढ़ाने में भी मदद करता है. साथ ही कॉलेजन त्वचा को टाइट रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है.   

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

सामग्री

  • एक अंडे का सफेदी
  • एक चम्मच शहद

कैसे बनाएं

इसके लिए अंडे के सफेद भाग को और शहद को एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और अपना चेहरा साफ पानी से साफ करके सुखा लें. फिर इस पेस्ट को लगाएं और इसे सूखने दें. पेस्ट को सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपको चेहरे पर कसावट महसूस होगी. ऐसे में नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं.

सामग्री

  • अंडे का सफेद भाग
  • एक बड़ा चम्मच सफेद चीनी
  • दो चम्मच कॉर्नस्टार्च

कैसे बनाएं

सभी सामग्रियों को एक साथ मिला कर इसे चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर धीरे-धीरे इस मास्क को गुनगुने पानी से स्क्रब करते हुए हटाएं
अब चेहरे को पैट ड्राई करके एलोवेरा जेल लगा लें.

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

सामग्री

  • एक अंडे की सफेदी
  • एक चम्मच लेमन जूस
  • एक चम्मच शहद

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल ले और इसे अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद जब इसमें झाग बन जाए तो इसमें लेमन जूस और शहद मिला लें. फिर तैयार मिश्रण को 20 से 50 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और गुनगुने पानी से चेहरा साफ धो लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
homemade egg white face mask best home remedy for fine lines and wrinkles chehre par anda lagane ke fayde
Short Title
फाइन लाइंस-झुर्रियों की छुट्टी कर देगा अंडे से बना ये स्पेशल होममेड फेस मास्क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Egg White Face Mask
Caption

फाइन लाइंस-झुर्रियों की छुट्टी कर देगा अंडे से बना ये स्पेशल होममेड फेस मास्क

Date updated
Date published
Home Title

फाइन लाइंस-झुर्रियों की छुट्टी कर देगा अंडे से बना ये स्पेशल होममेड फेस मास्क, लटकती स्किन में आएगी कसावट