डीएनए हिंदी: Best Natural Hair Removal Methods- शरीर पर अनचाहे बालों की अधिकता आपकी सुंदरता और आकर्षण को कम कर देती हैं. ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए खासतौर पर महिलाएं वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं (Hair Care Tips). इसके, बावजूद इससे छुटकारा नहीं मिल पाता है. अनचाहे बालों को हटाने के ये तरीके कई बार काफी दर्दनाक भी साबित होती है (Hair Removal).. इसके अलावा अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग कई घरेलू चीज़ों का भी इस्तेमाल करती है जिसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं.
इसलिए अगर आप भी घर पर ही अपने शरीर के अनचाहे बालों को आसान और दर्दरहित तरीके से हटाना चाहती हैं तो इन 3 आसान तरीके जरूर अपनाएं. तो आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में.
ओटमील और केले का मिश्रण
ओटमील एक सौम्य बॉडी स्क्रबर की तरह काम करता है. इसके अलावा, केला आपकी त्वचा को मुलायम रखने में मदद करते हैं. ऐसे में इस मिश्रण से मसाज करने पर यह न केवल शरीर के सभी अनचाहे बालों को हटाता है बल्कि इसकी वृद्धि को भी कम करता है.
सामग्री
- 2 चम्मच ओटमील
- 1 केला
विधि
इसके लिए सबसे पहले ओटमील को केले के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसके बाद इस मिश्रण को आवश्यक क्षेत्रों पर लगाएं और अपने बालों के विकास की विपरीत दिशा में हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो कर सुखा लें.
यह भी पढ़ें: White Hair Remedy: इन नेचुरल चीजों से सफेद बाल होंगे Black, 50 साल की उम्र में भी नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत
अंडे और कॉर्नस्टार्च का मास्क
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अंडे की सफेदी और कॉर्नस्टार्च का मास्क सबसे अच्छा और आसान घरेलू उपायों में से एक है. दरसल, अंडे की सफेदी त्वचा की सतह से डेड स्किन सेल्स और चेहरे के बालों को हटाने के लिए हल्के से एक्सफोलिएट का काम करती हैं. इसके अलावा कॉर्नस्टार्च त्वचा को मुलायम बनाता है.
सामग्री
- 1 अंडे की सफेदी
- 1/2 चम्मच कॉर्नस्टार्च
विधि
मास्क बनाने के लिए अंडे की सफेदी में कॉर्नस्टार्च मिलाएं और अपनी त्वचा पर पेस्ट की एक समान परत लगाएं. इसके बाद इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसके बाद इसे धोने से पहले 15-20 मिनट तक बैठने दें. यह नुस्खा सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है. प्रभावी रिजल्ट पाने के लिए आप इसे हफ्ते में 1 बार उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: White Hair को Blackish-Brown रंग देना है? मेहंदी में मिलाएं ये 3 पाउडर, एक घंटें में मिलेगा Permanent Colour
शुगर वैक्स
शुगर वैक्स बेहद प्रभावी वैक्सिंग समाधान है. इसका इस्तेमाल कई वर्षों से किया जा रहा है. शेविंग करने से बालों का विकास तेजी से होता है. लेकिन, शुगर वैक्स के इस्तेमाल से अनचाहे बालों से काफी समय तक निजात मिल सकता है.
सामग्री
- 2 चम्मच चीनी
- 2 चम्मच नींबू
विधि
इसके लिए एक बाउल में चीनी और नींबू का रस निचोड़ लें और इस मिश्रण में 7-8 चम्मच पानी मिलाकर गर्म कर लें. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इसके बाद शुगर वैक्स को अनचाहे बालों पर लगाकर 15-20 मिनट तक लगे रहने दें. अंत मे वैक्स को ठंडे पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शरीर से अनचाहे बाल हटाने में मदद कर सकते हैं ये आसान-से घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगी वैक्स की जरूरत