डीएनए हिंदी: (White Hair Natural Remedies) आजकल के खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से बुजुर्ग ही नहीं युवाओं के भी बाल सफेद होने लगे हैं. बेहद कम उम्र में बाल सफेद होने की वजह से कई लोगों को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. इसे बचने के लिए ज्यादातर लोग कलर और हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, ये कुछ दिनों के लिए तो बालों को काला कर देते हैं, लेकिन इनका उसे कहीं ज्यादा खराब असर आंखों पर बालों की हेल्थ पर पड़ता है. इसे बाल रुखे और जल्दी टूटने लगते हैं. इसके साथ ही आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती हैं
ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों को काला करने के लिए कलर या डाई का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें बंद कर कुछ नेचुरल उपाय कर सकते हैं. इन्हें आजमाते ही हमेशा के लिए सफेद बालों से निजात मिल जाएंगी. इतना ही नहीं बाल घने और लंबे हो जाएंगे. इन नेचुरल उपायों को करने के लिए आप को घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं होगी. इसके लिए घर की किचन में रखी ये चीजें फायदा पहुंचा सकती है. आइए जानते हैं ये घरेलू उपाय
चौलाई का ऐसे करें उपयोग
सफेद बालों से परेशान लोगों को नेचुरल काले बाल पाने के लिए चैलाई एक आसान उपाय है. इसके लिए एक कटोरी के चैलाई के पत्तों लें. इसमें इसे पीसकर बालों में लगाएं. करीब एक
घंटे बाद बालों को साफ कर लें. इसे बालों पर बेहतरीन रंग आ जाएगा. बालों की ग्रोथ भी बढ़ जाएगी.
आंवला भी बालों के लिए है बेहतरीन
आंवला में बालों के लिए कई पोषक तत्व शामिल हैं. आंवले से बने हेयर मास्क को बालों पर लगाने से बाल काले और घने हो जाएंगे. इसका मास्क बनाना बेहद आसान हैं. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 आंवला को पीसकर उसका गूदा निकाल लें. इसके बाद एक चम्मच मीठा बादाम तेल और शहद मिला लें. अब इसे बालों में लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें. इसे आपके जड़ों से मजबूत हो जाएंगे.
प्याज भी है लाभदायक
फिजिकल के साथ ही बालों की सेहत के लिए भी प्याज का रस बेहद फायदेमंद है. दो चम्मच प्याज और नींबू का रस मिलाकर अपने बालों में लगाएं. इसे आधे घंटे तक रहने दें. सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार ये उपाय करने से बालों की सफेदी दूर हो जाएगी.
Kissing Side Effects: किस करने से बिगड़ सकती है ओरल हेल्थ, इन 5 गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
ब्लैक टी भी है मददगार
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक टी बेहद लाभदायक है. इसके लिए दो ग्लास पानी में 3 से 4 चम्मच ब्लैक टी डाल लें. इसमें एक चम्मच नमक भी डालें. अब इनको उबालकर अच्छे से छानकर बालों पर लगा लें. आधे घंटे तक इसे बालों लगा रहने दें. इसके बाद बालों को धो लें. इसे बालों का रंग काला हो जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सफेद बालों के लिए रामबाण हैं किचन में रखी ये चीजें, एक ही उपाय से नेचुरली काले और घने हो जाएंगे बाल