डीएनए हिंदी: Home Remedies for Diwali Safety- इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन हर घर में दीए जलाए जाते हैं, बच्चे पटाखे जलाते हैं. चारों ओर दीए की रोशनी होती है लेकिन कई बार अंजाने में दीए से जलने के मामले भी सामने आते हैं, कई बार पटाखे भी हाथ में लग जाते हैं. ऐसे में बहुत ही सावधान होकर दिवाली मनानी चाहिए, बच्चों को दीए से दूर रखें फिर भी अगर इस साल ऐसा कुछ होता है तो आप इन घरेलू नुस्खों से हल्की जलन को ठीक करके तुरंत इलाज कर सकते हैं. 

ठंडा पानी 

जलते ही तुरंत हाथ या पैर को ठंडे पानी में डूबोकर रखें, 10 मिनट तक ऐसा करने से आपकी जलन शांत होगी और छाले नहीं होंगे.

शहद 

शहद में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण मौजूद होते हैं, इसके अलावा यह एंटी बैक्टीरियल भी है, ऐसे में जलने से तुरंत शहद लगाएं, इससे तुरंत जलन ठीक होती है, रेड रैशेज भी नहीं होते हैं 

यह भी पढ़ें- ऐसे बच्चों के साथ सेफ से मनाएं दिवाली, अपनाएं ये टिप्स

गीला कपड़ा या पट्टी 

गीला कपड़ा या चाहें तो गीली पट्टी जलने वाली जगह पर लगाएं,15 मिनट तक रखें और फिर उस जगह को खुला छोड़ दें. 

एलोवेरा 

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण मौजूद होते हैं, इसके साथ ही यह सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और बैक्टीरिया को बढ़ने और फैलने से रोकता है. ऐसे में एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है, जहां जला है वहां जेल घिस दें, इससे जलन शांत होती है 

कोशिश करें कि बर्फ या पेस्ट ना लगाएं, इससे जलन और बढ़ जाती है, हालांकि नारियल तेल काफी अच्छा होता है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
home remedies for minor burn on diwali from fire crackers and lamp diwali safety tips
Short Title
अगर दीपक या पटाखों से जल जाए हाथ-पैर, इन घरेलू नुस्खों से करें जलन शांत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
diwali safety tips from minor burn
Date updated
Date published
Home Title

Diwali Fire Safety: अगर दीपक या पटाखों से जल जाए हाथ-पैर, इन घरेलू नुस्खों से करें जलन शांत