Holi 2025: होली का त्योहार रंगों की बहार लेकर आता है. होली पर सभी लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई देते हैं और तरह-तरह के पकवान खाते हैं. लेकिन होली के पर्व पर सेहत का खास ख्याल न रखा जाए तो तबीयत पर बुरा असर पड़ सकता है. केमिकल वाले रंग त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और वहीं, तला-भुना, मीठा और मसालेदार खाना पेट और पाचन पर अटैक करता है. जिसके कारण बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आपको होली पर की सेफ्टी टिप्स (Holi Celebration Tips for Health) का ध्यान रखना होगा. ऐसा कर आप होली पर होने वाली समस्याओं से बचे रह सकते हैं.
होली पर इन बातों का रखे ख्यास ध्यान (Health tips For Holi Celebration)
खानपान का रखें ध्यान
होली पर गुजिया, पकौड़े, नमकीन, जलेबी और ठंडाई लोग खूब खाते पीते हैं. इससे एसिडिटी, अपच और पेट में भारीपन हो सकता है. यह कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है. आपको इन चीजों को खाने से बचना चाहिए. इसके जगह आप हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
आंखों और बालों की केयर
लोग स्किन केयर के लिए तो कई टिप्स फॉलो करते हैं लेकिन आंखों और बालों की केयर नहीं करते हैं. इससे नुकसान हो सकता है. आपको आंखों पर चश्मा लगाना चाहिए और बालों को भी ढक लें.
स्किन की देखभाल
होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों और पैरों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें. इससे होली खेलने के बाद रंग उतारने में आसानी होगी. इससे सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं. त्वचा पर आप तेल लगा सकते हैं. केमिकल वाले रंगों से बचें.
भरपूर पानी पिएं
होली पर लोग खूब पकवान खाते हैं. लोग पानी कम मात्रा में पीते हैं. ऐसे में डिहाइड्रेशन हो सकता है. शरीर को हाइड्रेट रखने केलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं. वरना आप डिहाइड्रेशन के कारण बीमार पड़ सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi Health Tips
सावधानी से खेलें होली और सेहत का भी रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने