डीएनए हिंदी: शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) की एंट्री साइलेंट किलर के रूप में होती है. इसका जिम्मेदार हमारा खराब लाइफस्टाइल और खानपान है. इसी की वजह से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) बढ़ जाता है. यह बॉडी की नसों में जाकर जम जाता है. शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों की वजह बनाता है. इसमें मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज (Heart Disease), हार्ट अटैक और स्ट्रोक तक शामिल है. 

कोलेस्ट्रॉल मोम की तरह नसों में जाकर जम जाता है. यह बहुत ही गंदा पदार्थ होता है, जो फैटी, कैलोरी, शुगर और तला भूना खाने की वजह से खून की नसों में जम जाता है. इसकी एक मुख्य वजह वर्कआउट न करना भी है. नसों मे जमा कोलेस्ट्रॉल ब्लड सर्कुलेशन (Cholesterol Effected Blood Circulation) को धीमा कर कई बार इसे थाम भी देता है. जिसे समस्या बढ़ जाती है. इसके कुछ लक्षण भी है जो सिर्फ कोलेस्ट्रॉल लेवल के हाई होने पर दिख सकते हैं. हालां​कि ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती और ब्लॉकेज से लेकर हार्ट अटैक या स्ट्रोक आने पर इसका पता लगता है. आइए जानते हैं वो लक्षण, जिनके दिखते ही हो जाना चाहिए सतर्क...

हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर बदल जाता है स्किन का रंग

​अमेरिकन अकैडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक, कोलेस्ट्रॉल के हाई होने पर त्वचा का रंग हल्का पीला या नारंगी रंग का हो जाता है. यह चेहरे से लेकर शरीर के किसी भी हिस्से में दिखाई दे सकता है. हालांकि इसमें दर्द खुंजली नहीं होती है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग हाई कोलेस्ट्रॉल के इस लक्षण को पहचान नहीं पाते या इग्नोर कर देते हैं. 

स्किन पर बन जाती है मोम जैसी गांठ

हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर चेहरे से लेकर त्वचा के किसी भी हिस्से पर मोम जैसी गांठ जम जाती है. यह कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत देती है. यह गांठ मुख्य रूप से आंखों के कोने या फिर हथेली, पैरों के नीचे या पीठ पर दिखाई दे सकती हैं. इन्हें देखते ही अलर्ट होने की जरूरत है. 

स्किन पर दिखने लगता है नीला या बैंगनी रंग का जाल

कुछ लोगों को ठंड लगने पर स्किन पर नीला या बैंगनी रंग का जाल सा दिखता है. हालांकि यह स्किन के थोड़ा गर्म होने पर दिखाई नहीं देता. यह समस्या भी आपके के शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकती है. यह संकेत तब दिखाई देता है, जब कोलेस्ट्रॉल शरीर की छोटी नसों को ब्लॉक करना शुरू कर  देता है. यह बहुत घातक बन जाता है. 

मुंह के अंदर होने लगती है खुजली

कई बार स्किन के साथ ही मुंह के अंदर खुजली व दाने हो जाते हैं. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का ही एक संकेत है. इसमें स्किन पर बैंगनी या लाल धब्बे हो जाते हैं. इनसे खुजली हो जाती है. यह शरीर पर दिखने लगते हैं. ये धब्बे चेहरे से लेकर कलाई, हाथ या पीठ से लेकर टखनों पर कहीं भी दिख सकते हैं.  

स्किन रोगों को बढ़ाता है कोलेस्ट्रॉल

एनसीबीआई की एक रिपोर्ट की मानें हाई कोलेस्ट्रॉल स्किन की कई समस्याओं की वजह होता है. इनमें मुख्य रूप से हिस्टियोसाइटोसिस, ग्रैनुलोमा एनुलारे और पेम्फिगस वल्गेरिस या पेम्फिगस फोलियासेस हो सकती हैं. कई बार स्किन से संबंधित दवाईयां भी कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को बढ़ाने की वजह बन जाती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
high cholesterol warning signs symptoms can see on face and body skin risk of heart disease and blockage
Short Title
चेहरे पर दिखने वाले ये 5 लक्षण हैं High Cholesterol के संकेत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
High Cholesterol Symptoms and signs on skin
Date updated
Date published
Home Title

चेहरे पर दिखने वाले ये 5 लक्षण हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत, बढ़ जाता है दिल पर बीमारियों का खतरा