डीएनए हिंदी: Side Effects of Eating Roadside Corn- सड़क किनारे कोयले पर भुने जाने वाले भुट्टों को तो लगभग सभी ने टेस्ट किया ही होगा. इसकी महक लोगों को अपनी तरफ खींच ही लेती है. सेहत के लिहाज से भी भुट्टा पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है. सेहत के लिए फायदेमंद होने के बावजूद क्या आप जानते हैं सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे (Roadside Corn Side Effects) को खाने से आपको फायदा नहीं नुकसान हो सकता है. इसे खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है. आज हम इस लेख के द्वारा कुछ कारण बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपको सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे का सेवन नहीं करना चाहिए.
गलती से भी न करें सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे का सेवन
मक्खियां खराब कर सकती हैं सेहत
सड़क किनारे बिकने वाले भुट्टे अक्सर खुले में रखे होते हैं जिसकी वजह से इनपर मक्खियां भिनभिनाती है, जिससे भुट्टे में कई बैक्टीरिया और रोगाणु पनपते हैं. सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे का सेवन करने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है और यह आपमे गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है. इसलिए जहां पर आस पास गंदगी फैली वहां की दुकानों से भट्टा खरीद कर न खाएं.
यह भी पढ़ें- किडनी से जुड़ी कोई भी बीमारी दूर करते हैं भुट्टे के बाल, शरीर में इंसुलिन को करते हैं एक्टिव
खराब हवा और मिट्टी के कण
सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे दिनभर खुली हवा में रखे रहते हैं जिनपर धूल मिट्टी पड़ती रहती है. यही कण भुट्टा खाते समय आपके शरीर के अंदर चले जाते हैं जिसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे में सड़क किनारे खुले में रखे हुए भुट्टों को खाने से बचना चाहिए.
आसपास की गंदगी
भुट्टे बेचने वाले भुट्टों के साथ साथ आस पास की चीजों की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते इसके अलावा भुट्टा सेंकने के लिए जो बर्तन इस्तेमाल करते हैं उसे कोयले से ढंका जाता है, जिसकी वजह से आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. ऐसे में बाहर भुट्टा खाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें- कद्दू का जूस करता है वजन कम, जानिए इसके बीज के फायदे भी
खराब नींबू का रस और मसाला
नींबू का रस और मसाला सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे का टेस्ट बढ़ा देता है कई बार सड़क किनारे भुट्टा बेचने वाले लोग एक ही नींबू का प्रयोग करते रहते हैं. इसके अलावा ही कई बार पैसे बचाने के लिए भुट्टे बेचने वाले लोग खराब या खारिज किए नींबू का भी यूज करने लगते हैं. ऐसे में भुट्टे पर लगाया जाने वाला नमक और नींबू भी आपकी सेहत बिगाड़ सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Roadside Corn Side Effects: क्या आप भी खाते हैं सड़क किनारे मिलने वाले भुट्टे? हो जाएं सतर्क