अगर आप किसी ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहां का वेदर से लेकर एनवायरमेंट तक ऐसा हो जैसे विदेश में होता है तो आपको इसके लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं. आप अपने ही देश में लंदन जैसी जगह का मजा ले सकते हैं. हनीमून कपल से लेकर फ्रेंड्स और फैमेली के साथ अगर आप इस जगह आ गए तो आपको सच में जन्नत सा फील होगा और बार-बार आपको यकीन खुद को दिलाना होगा कि आप इंडिया में हैं, विदेश में नहीं.
तो चलिए जानें इस खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में जहां आप करीब 5000 रुपये में अपने पार्टनर के साथ हनीमून मना सकते हैं.
इस जगह क्या है?
हम जिस हनीमून डेस्टिनेशन की बात कर रहे हैं वह मैक्लुस्कीगंज है, जो झारखंड की राजधानी रांची से 40 किमी दूर है. हम आपको बता दें कि यह जगह एक छोटा सा पहाड़ी शहर है, जो बेहद खूबसूरत है. यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ पुराने ब्रिटिश महल, पहाड़ियां और नदियां भी मिलेंगी.
झारखंड का लंदन
मैकलुस्कीगंज को झारखंड का मिनी लंदन भी कहा जाता है. हालाँकि यह जगह लंदन जितनी महंगी नहीं है, फिर भी यहाँ देखने और करने के लिए बहुत कुछ है. हम आपको बताते हैं, मैक्लुस्कीगंज की वास्तुकला बेहद खूबसूरत है और अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी. यहां आपको खूबसूरत जंगल और 4 से 5 खूबसूरत नदियां मिलेंगी. जिसे देखकर आप हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों को भूल जाएंगे.
यहां कितनों को कमरा मिलेगा?
अगर आप अपने हनीमून के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाने की सोच रहे हैं और आपका बजट भी कम है तो मैक्लुस्कीगंज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहां आपको आपके बजट के मुताबिक कमरे मिल जाएंगे. कमरे की दरें लगभग 1000 रुपये से शुरू होती हैं. अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है. इसके साथ ही यहां खाने-पीने के भी कई विकल्प उपलब्ध होंगे, जो ज्यादा महंगे नहीं हैं. अगर आप अपने बजट पर कायम हैं तो आप यहां करीब 5000 रुपये में 2 से 3 दिन की यात्रा पूरी कर सकते हैं.
सनसेट व्यू है बेहद खास
अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आप रांची से 25 किलोमीटर दूर पतरातू वैली जा सकते हैं. इसे झारखंड का मनाली भी कहा जाता है. यह एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है जहां आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी और यहां घूमने के लिए आपको कई विकल्प भी मिलेंगे. अगर आप दोनों को ट्रैकिंग पसंद है तो आप यहां आ सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको बताते हैं कि यहां की पहाड़ियों से सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा दिखता है जिसे देखकर आप और आपका पार्टनर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यहां आकर आप अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत, शांतिपूर्ण और आरामदायक समय बिता सकते हैं, जो आपको अंत तक याद रहेगा.
मैक्लुस्कीगंज कैसे पहुँचें?
मैक्लुस्कीगंज पहुंचने का सबसे अच्छा और आसान रास्ता रांची से लोहगढ़ है. अगर आप यहां ट्रेन से जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको यह भी बता दें कि हावड़ा से कई नियमित ट्रेनें चलती हैं. यदि आप फ्लाइट से आ रहे हैं, तो मैकलुस्कीगंज का निकटतम हवाई अड्डा रांची (IXR) हवाई अड्डा है जो 53.2 किमी दूर है. इसके साथ ही मैक्लुस्कीगंज तक सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है. इसके लिए आप रांची से मैक्लुस्कीगंज पहुंचने के लिए बस ले सकते हैं या किराए पर कार ले सकते हैं. रांची से मैक्लुस्कीगंज तक ड्राइविंग का अनुभव बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आप खूबसूरत घने जंगलों और पठारों से होकर गुजरेंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मैक्लुस्कीगंज जिसे कहते हैं झारखंड का लंदन
क्या आपने भारत में लंदन देखा है? यहां 5000 रुपए में हनीमून का मजा ले सकते हैं