International Women’s Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित होता है. महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और समाज में उनके महत्व और अद्भुत योगदान को दर्शाता है. आप आपने आस-पास मौजूद महिलाओं के लिए इस दिन को खास बना सकते हैं. महिला दिवस के मौके पर आप यहां से महिलाओं को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इनमें से आप मां, पत्नी और बहन सभी को विशेज दे सकते हैं. हम यहां पर आपके लिए बेहतरीन कोट्स और संदेश लेकर आए हैं.
महिला दिवस पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Happy Women’s Day 2025 Wishes In Hindi)
लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व है नारी,
दुखों को दूर कर खुशियों को बिखेरेती है नारी
Happy Women’s Day 2025
हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
बिना रुके करती है वो हर काम.
उनके लिए न करो समर्पित सिर्फ एक दिन,
नारी को करो नमन प्रतिदिन
Happy Women’s Day 2025
महिला शक्ति का स्वरूप है,
सम्मान का पर्व है वो
हर पल में उजाला भर देती,
ये धरती की बड़ी बेटी है वो
Happy Women’s Day 2025
Women's Day पर घर की बहन-बेटियों को दें ये खास गिफ्ट, खुशी से खिलखिला उठेगा चेहरा
अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है
Happy Women’s Day 2025
मां, तेरा साथ हर मुश्किल को आसान बना देता है,
तेरा प्यार दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है
Happy Women’s Day 2025
मेरी बहन मेरी सबसे अच्छी दोस्त है,
जिसने हमेशा मुझे सही राह दिखाई
Happy Women’s Day 2025
मां के साथ ममता मिलती है, बहन से मिलता है हमेशा दुलार,
नारी शक्ति को पूजनीय समझो, ये लगाती है जीवन की नैया पार
नारी के बिना पुरुष अधूरा है, नारी से ही घर पूरा है
Happy Women’s Day 2025
नारी है वो शक्ति,
जो हर पल देती है प्यार,
आओ मिलकर करें सम्मान,
इस नारी शक्ति का,
जो करती है हर पल बलिदान
Happy Women’s Day 2025
स्त्री ही समाज की नींव है,
अगर स्त्री मजबूत होगी
तो समाज भी मजबूत होगा
Happy Women’s Day 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Women's Day 2025
समाज की हर महिला है 'सुपरवुमेन', ऐसे खास मनाए इनका खास दिन, यहां से भेजें विशेज