Happy Rang Panchami 2025 Wishes In Hindi: होली के पर्व के पांच दिनों बाद रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. रंग पंचमी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल होली का पर्व 14 मार्च को था ऐसे में पांच दिनों बाद 19 मार्च को आज रंग पंचमी मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रंग पंचमी को देव पंचमी भी कहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन देवता भक्तों के साथ होली खेलने के लिए आते हैं. इस दिन भक्त एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और अबीर-गुलाल को आसमान में उड़ाकर सभी देवताओं को निमंत्रण देते हैं. आप रंग पंचमी के शुभ अवसर पर अपनों को यहां से मैसेज (Rang Panchami Wishes 2025) भेज विश कर सकते हैं.

रंग पंचमी विशेज मैसेज (Rang Panchami Wishes 2025)

भिगोकर तुझे पानी में,
तेरे संग भीग जाना है,
करके रंगों से रंगीन हाथ,
तेरे गालों पर रंग लगाना है
Happy Rang Panchami 2025

रंग पंचमी के इस त्योहार पर
हमने हवा में रंग उड़ाया है
आज कोई गम न करना
खुशियों का मौसम आया है
Happy Rang Panchami 2025

थोड़ा रंग अभी बाकी है,
थोड़ा गुलाल अभी बाकी है,
क्यों मायूस होते हो जिंदगी के झमेलो से,
रंग पंचमी की फुहार अभी बाकी है
Happy Rang Panchami 2025

सतरंगी रंगों की बरसात,
आई है रंग पंचमी की सौगात,
चलो चलाएं मिलकर पिचकारी,
कोई भी न बच पाए नरहो या नारी
Happy Rang Panchami 2025

रंगों की फुहारों से भरा हो जीवन,
खुशियों की बहार हो हर पल
रंग पंचमी की शुभकामनाएं
Happy Rang Panchami 2025

रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
रंगो की खूबियां हाल-ए-दिल बयां कर जाती हैं,
ये रंगो के त्योहार ही तो यादों का हिस्सा है,
जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाते हैं
Happy Rang Panchami 2025

रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारों तरफबिखरी है रंगों की बौछर.
शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी,
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी
Happy Rang Panchami 2025

रंगों की महक से महकता है त्योहार,
हर दिल में उठता है उमंगों का ज्वार,
गुलाल की बौछार और पिचकारी की धार,
रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार
Happy Rang Panchami 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
happy rang panchami 2025 wishes in hindi whatsapp messages to wish rang panchami ki hardik shubhkamnaye
Short Title
आज रंग पंचमी के अवसर पर अपनों को करें विश, यहां से भेजें शानदार शुभकामना संदेश
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rang Panchami 2025 Wishes
Caption

Rang Panchami 2025 Wishes

Date updated
Date published
Home Title

आज रंग पंचमी के अवसर पर अपनों को करें विश, यहां से भेजें शानदार शुभकामना संदेश

Word Count
384
Author Type
Author