Happy Mahashivratri 2025 Wishes: आज महाशिवरात्रि का पावन दिन है. महाशिवरात्रि पर शंकर भगवान और मां पार्वती की पूजा की जाती है. शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है. आप इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
महाशिवरात्रि पर यहां से भेजें विशेज (Happy Mahashivratri 2025 Wishes)
गरज उठता है गगन सारा
बम बम भोले की नाद से
हिल जाता है विश्व सारा
हर-हर महादेव की गूंजे से
Happy Mahashivratri 2025
सारा जहां है भोले की शरण में,
नमन है शिव जी के चरणों में,
पाकर शिवजी के चरणों की धूल,
बन जाए पूरा जीवन
उन चरणों में आओ चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
Happy Mahashivratri 2025
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
Happy Mahashivratri 2025
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
Happy Mahashivratri 2025
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग
Happy Mahashivratri 2025
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
Happy Mahashivratri 2025
अद्भुत है भोलेनाथ तेरी माया, अमरनाथ में है डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में है समाया
Happy Mahashivratri 2025
शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
मन मांगा वरदान जरूर मिलता है
Happy Mahashivratri 2025
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy Mahashivratri 2025
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
Happy Mahashivratri 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Mahashivratri 2025 Wishes
'बनी रहे सदा शिव की छाया, पलट जाए किस्मत की काया' महाशिवरात्री के पर्व पर इन संदेशों के जरिए दें अपनों को बधाई