Happy Holi Shayari in Hindi: होली का पर्व 13 और 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को रंगों वाली होली (Happy Holi 2025) खेली जाएगी. होली का पर्व पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है. होली के पर्व पर लोग एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाते हैं और बधाई देते हैं. आप होली के शुभ मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई (Holi Shayari) देने के लिए यहां से शायरी भेज सकते हैं. इन शायरी को शेयर कर आप अपने करीबियों और परिवारजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
होली पर यहां से शेयर करें खूबसूरत शायरी (Happy Holi 2025 Hindi Shayari)
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली
Happy Holi 2025
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
Happy Holi 2025
देखो आई है खुशियों की बौछार,
रंगो में है अजीब सा खुमार,
होली के त्यौहार में है खुशियों का संसार
Happy Holi 2025
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं, जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है
Happy Holi 2025
रंगों से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले-शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
Happy Holi 2025
पूनम का चांद, रंगों की डोली, चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली, मुबारक हो आपको ये होली
Happy Holi 2025
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार 'हैप्पी होली
Happy Holi 2025
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2025
होली देखो आई है रंग हजार लाई है,
संग में खुशियों की सौगात लाई है
Happy Holi 2025
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
Happy Holi 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Holi Shayari
प्यार के रंगों से भर जाएगा होली का पर्व, इन खूबसूरत शायरियों को भेज करें अपनों को विश