Holi Romantic Shayari: होली के मौके पर अपने पार्टनर को प्यार के रंग के साथ विश कर सकते हैं. अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए आप यहां से मैसेज शेयर कर सकते हैं. महबूब को स्पेशल फील (Holi 2025 Shayari for Girlfriend) करा सकते हैं. आप अपनी पार्टनर को रोमांटिक शायरियों को भेज उन्हें अपनी दिल की बात कह सकते हैं. चलिए आपको होली की रोमांटिक शायरी के बारे में बताते हैं.
रोमांटिक शायरी इन हिंदी (Romantic Shayari In Hindi)
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं
हमेशा बना रहे आपका हमारा ये संग
Happy Holi 2025
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
Happy Holi 2025
होली में रंगों का मजा तब बढ़ जाता है,
जब अपने सनम का रंग चेहरे पर लग जाता है.
Happy Holi 2025
ना गिला करते हैं, ना शिकवा करते हैं,
होली पर सिर्फ प्यार का इजहार करते हैं.
Happy Holi 2025
गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ यार होली में
Happy Holi 2025
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो मेरे प्यार को रंगो का त्योहार
Happy Holi 2025
होली के रंग बिखरेंगे,
पिया के संग अब हम भी भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे
Happy Holi 2025
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए, सफ़ेद रंग आप के मन के लिए,
हरा रंग आप के जीवन के लिए, होली के इन सात रंगों के साथ आपकी जिंदगी रंगीन हो
Happy Holi 2025
बहुत हुआ इंतजार तुमसे दूर रहने का मुझे है मलाल
इस बार खेलेंगे होली हम लेके हांथ में गुलाल
Happy Holi 2025
होली देखो आई है रंग हजार लाई है,
संग में अपने खुशियों की सौगात लेके आई है
Happy Holi 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi Shayari For Lover
होली पर दिलरुबा से कहें दिल की बात, इन प्यार भरी शायरी को भेज करें पार्टनर को विश