डीएनए हिंदी: Chocolate Day Wishes In Hindi- वैलेंटाइन्स डे से एक सप्ताह पहले से ही प्यार के दिनों की शुरुआत हो जाती है. इस स्पेशल वीक (Valentine Week 2023) में आने वाले अलग-अलग दिन पर कपल्स एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपने प्यार का इजहार (Valentine Couple Wishes) करते हैं. आज इस खूबसूरत हफ्ते का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे (Chocolate Day 2023) है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेज कर अपना प्यार जाहिर करते हैं. ऐसे में अगर आप भी चॉकलेट डे के मौके पर अपने पार्टनर को मैसेज भेजकर अपने प्यार में मिठास घोलना चाहते हैं तो पार्टनर को यहां दी गई रोमांटिक मैसेज (Chocolate Day Shayari), शायरी और कोट्स जरूर भेजें. 

Chocolate Day Wishes In Hindi

मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए  Happy Chocolate Day

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो
    हैप्पी चॉकलेट डे!

Chocolate Day आया है तेरी याद लाया है,
आजाओ आज दिल ने तुजे फिर बुलाया है,


मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे!


 जो होती हो किसी दर पर दुआ कबूल,
 यकींन मानो उस दर पर मेरी जुबां पर
 सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा
    हैप्पी चॉकलेट डे!

यह भी पढ़ें- आज से शुरू हो गया वैलेंटाइन वीक, ये रही Rose day से लेकर से Kiss Day तक की पूरी लिस्ट

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार..
इस प्यार की मिठास है एक बार…
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इजहार.

आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ

उनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
सारे जहां में ना कोई तुम सा
चॉकलेट डे के दिन करूँ प्यार का इजहार
Happy Chocolate Day

आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ आपके होठों को भी अपना बना लेंगे
Happy Chocolate Da

तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार
हैप्पी चॉकलेट डे

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
हैप्पी चॉकलेट डे

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मिलने के लिए मैंने पूरा
चॉकलेट का डिब्बा मंगवाया है
हैप्पी चॉकलेट डे

कीजिए वादा कि रिश्ता निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ निभएंगे,
दिन आज खास है,चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें
हैप्पी चॉकलेट डे

डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,जो इस संदेश को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है
हैप्पी चॉकलेट डे

मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
हैप्पी चॉकलेट डे

ये दिन है बहुत ही मस्ताना
चॉकलेट्स का मैं भी हूं बड़ा दीवाना
ऐ मेरे प्यार अब तो आ भी जाओ
मिलजुल कर मेरे साथ चॉकलेट खाओ
हैप्पी चॉकलेट डे

चॉकलेट डे की खुशियां तुम संग यूं बना लूंगा
थोड़ी चॉकलेट तुम खाना, थोड़ी मैं खा लूंगा
हैप्पी चॉकलेट डे 2023

आज के दिन जमकर चॉकलेट खाओ यारों
कोई मीठी सी बात फिर सुनाओ यारों
कब से दिल बेताब है आपके इश्क में
सच है तो फिर गले लगा लो यारों
हैप्पी चॉकलेट डे

दिल तो है चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम बन जाओ ड्रायफ्रूट की टॉपिंग
लाइफ होगी कुरकुरी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए पार्टनर तेरे जैसी
हैप्पी चॉकलेट डे 2023

चॉकलेट सा मीठा ये तेरा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार ही बहार
तेरे प्यार की मिठास से सजा है संसार
चॉकलेट डे पर
मैं करता / करती हूं अपने प्यार का इजहार
हैप्पी चॉकलेट डे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Happy chocolate day 2023 wishes shayari messages quotes images and whatsapp status to wish your love partner
Short Title
मीठी-मीठी चॉकलेट के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और शायरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Chocolate Day 2023 Wishes
Caption

मीठी-मीठी चॉकलेट के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और शायरी

Date updated
Date published
Home Title

मीठी-मीठी चॉकलेट के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और शायरी, दिन बन जाएगा स्पेशल