Hanuman Jayanti Wishes In Hindi: चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि हनुमान जी की पूजा-अर्चना को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. आप आज 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती के दिन यहां से मैसेज भेज अपने प्रियजनों को विश (Hanuman Jayanti 2025 Wishes) कर सकते हैं. आज के दिन हनुमान जी की भक्ति करने से और हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली की कृपा से बल-बुद्धि वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
हनुमान जयंती पर इन मैसेज को भेज करें अपनों को विश (Hanuman Jayanti 2025 Wishes In Hindi)
संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनके मन में बसे हैं श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं वो ही सबसे बलवान,
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
चारों तरफ तेरी बातें हैं और चारों तरफ तेरा जय जयकारा है
हे बजरंगबली मुझे भूल न जाना अब बस आपका ही तो सहारा है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
आज हनुमान जन्मोत्सव पर अपनों को दें बधाई, यहां से शेयर करें शुभकामना संदेश