Hanuman Jayanti Wishes In Hindi: इस साल 12 अप्रैल 2025 को चैत्र पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती के पावन पर्व पर अपने प्रियजनों को यहां से आप संदेश (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi) भेज विश कर सकते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर विश करने पर आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी. यहां हम आपके लिए चुनिंदा प्यारे मैसेज (Hanuman Jayanti Quotes) लेकर आए हैं.
हनुमान जयंती पर यहां से भेजें विशेज (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)
हनुमान जी का आशीर्वाद आपके जीवन में
शांति, समृद्धि और सफलता लेकर आए
Happy Hanuman Jayanti 2025
बजरंगबली करते सबकी भली,
संकट सारे हर लेते हैं,
जो आए चरण में रहे शरण में,
उसको सुखों का वर देते हैं
Happy Hanuman Jayanti 2025
हनुमान जी की महिमा अनंत है,
उनकी कृपा से आपका जीवन भी रौशन हो.
भगवान हनुमान आपको सुख, शांति और समृद्धि दें
Happy Hanuman Jayanti 2025
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Jayanti 2025
श्री हनुमान जी का आशीर्वाद सदा आपके साथ बना रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो
Happy Hanuman Jayanti 2025
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया
Happy Hanuman Jayanti 2025
रामदूत अतुलित बल धामा, अंजनी पुत्र पवनसुत नामा
महावीर विक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी
Happy Hanuman Jayanti 2025
बजरंगबली करते सबकी भली,
संकट सारे हर लेते हैं,
जो आए चरण में रहे शरण में,
उसको सुखों का वर देते हैं
Happy Hanuman Jayanti 2025
रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,
जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,
खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,
श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं
Happy Hanuman Jayanti 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
'सब सुख लहै तुम्हारी सरना', हनुमान जन्मोत्सव पर यहां से भेजें प्रियजनों को शुभकामनाएं, प्रसन्न होंगे बजरंगबली