डीएनए हिंदी: Hidden Names in Hanuman Chalisa- हर कोई अपने बच्चों का नाम बहुत ही सोच समझकर रखना चाहता है क्योंकि कहते हैं उससे उसका जीवन निर्धारित होता है, वो अपने नाम को सार्थक करता है. ऐसे में नाम का महत्व और अर्थ होना चाहिए. हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) हम सब पढ़ते हैं लेकिन इसके अंदर कितने ऐसे नाम छिपे हैं जिनका जिक्र होता है और अर्थ भी है, हम अपने बच्चों के नाम उसपर रख सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको, आज ही आप हनुमान चालीसा पढ़ें और वे नाम ढूंढकर निकालें.
Names tells your Personality
किसी का नाम उसके व्यक्तित्व और उसकी किस्मत निर्धारित करता है, ऐसी मान्यताएं हैं कि जिंदगी के आखिरी समय तक उसका नाम उसकी पहचान और अस्तित्व की निशानी बनकर रहता है. कई बार भगवान के कई ऐसे नाम हैं जिन्हें लेने से कम से कम भगवान का नाम मुंह पर आता है. हनुमान चालीसा के अंदर कुछ ऐसे नाम हैं जो भगवान के नाम हैं और जिनका मतलब काफी गहरा है. हर कोई अपने बच्चे का नाम ऐसा ही रखना चाहते होंगे. आप लड़की या लड़के दोनों के नाम इस हिसाब से रख सकते हैं.
यह भी पढे़ं- कब है कोजागरी पूजा, पूजन विधि, महत्व और व्रत कथा
हनुमान चालीसा में हैं कुछ नाम, जिनका अर्थ और महत्व
Names with Meaning in Hanuman Chalisa in Hindi
- सरोज- कमल का फूल
- मनु- एक बच्चे का नाम, जो ज्ञानी है और पृथ्वी पर राज करेगा
- रघुवर- मतलब भगवान श्री राम का दूसरा नाम, हनुमान भगरान राम के प्रिय थे
- बिमल-पवित्र और सफेद
- हनुमान- साहसी, निस्वार्थ, हिम्मतवान और सम्मानीय
- सारग- जन्मजातक नेता, सागर जैसा गहरा, शक्तिशाली
- राम- विष्णु का सातवां अवतार राम
- अंजनी- हनुमान की मां अंजनी
- शंकर- शुभ, शिवा का नाम
- इसके अलावा कई और नाम हैं, जैसे प्रभु, लखन, सीता, भीमा, रामचंद्र, तेज, निधि, सिद्धी
यह भी पढ़ें- दिन में कितनी बार पढ़ें हनुमान चालीसा, मिलेगा ये फल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
- Log in to post comments
Hanuman Chalisa Names: चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट