डीएनए हिंदी: आजकल खराब लाइफ़स्टाइल और धूल-मिट्टी प्रदूषण के चलते बालों का टूटना-झड़ना और ड्राई हेयर की समस्या आम होती जा रही है. ऐसे में लोग इन समस्याओं से निजात (Hair Care Tips) पाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन, फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिलता है. ऐसे में बालों का झड़ना-टूटना रोकने के लिए, हम आपको एक कमाल के हेयर शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों को किसी (Hair Fall) तरह का नुकसान भी नहीं होगा और आपके बाल नेचुरली हेल्दी और चमकदार बनेंगे. 

इंस्टाग्राम पेज ब्यूटी स्टेशन फॉर यू पर वीडियो शेयर कर इस होम मेड हर्बल शैंपू को तैयार करने का तरीका बताया गया है. इस वीडियो को देखकर आप आसानी से इस शैंपू को अपने घर पर ही आसानी से बना सकते हैं..

हर्बल शैंपू बनाने के लिए पहले जुटा लें ये सामग्री

इस हर्बल शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों की चमक दोगुनी हो जाएगी और ये बालों को अंदुरूनी मजबूती देने का काम भी करेगा. इतना ही नहीं, इस हर्बल शैंपू को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा बल्कि यह 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए सबसे पहले ये सामग्री जुटा लें.

  • करी की पत्तियां 
  • नींबू का रस
  • 1 चमच्च शुगर
  • फ्रेश एलोवेरा 
  • आपकी कोई भी पसंदीदा शैंपू
  • थोड़ा फ़िल्टर वॉटर

यह भी पढ़ें- Diabetes Control: डायबिटीज को कंट्रोल कर देंगे किचन में मौजूद ये 3 मसाले, दवाई की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

जान लें बनाने की विधि

इसके लिए करी पत्ता, नींबू का रस, एक टेबलस्पून चीनी, ताजा एलोवेरा जैल और शैंपू जो आप यूज करती हैं और थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्सर ग्राइंडर में चलाकर पेस्ट बना लें. फिर इससे अपने बाल को धो लें. इससे आपके बाल एक ही वॉश में ही सिल्की शाइनी होंगे. 

यह भी पढ़ें- Ovarian Cancer in Women: कोई आम कैंसर नहीं है यह, पेट में हल्के से दर्द से होता है शुरू,जानिए इसके बारे में सब कुछ

क्या हैं इसके फायदे

दरअसल, करी पत्ते में विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है, जो बालों के सेल्‍युलर रीजेनरेशन में मदद कर स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. वहीं नींबू का विटामिन सी गुण बालों की चमक में इजाफा करता है और चीनी बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करती है. इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और ड्राई हेयर की समस्या नहीं होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
hair fall control tips homemade herbal shampoo made with curry leaves lemon get glass hair tutte balo ka ilaj
Short Title
टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान? इस होममेड हर्बल शैंपू से करें हेयर वॉश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hair Care Tips
Caption

टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान? इस होममेड हर्बल शैंपू से करें हेयर वॉश

Date updated
Date published
Home Title

टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान? इस होममेड हर्बल शैंपू से करें हेयर वॉश, हफ्ते भर में मिल जाएगा छुटकारा