डीएनए हिंदीः सफेद बालों को हटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर अलग-अलग हेयर मास्क ट्राई करें. घर पर करने के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक हिना, भृंगराज और इंडिगो के साथ अंडे का हेयर मास्क बहुत काम का है. ये न केवल बालों को काला करते हैं, बल्कि बालों को जड़ से सफेद होना रोक देते हैं.
ये पैक बालों को मजबूती देने के साथ ही शाइनी और घने भी बनाते हैं. अंडे की जर्दी प्रोटीन, विटामिन जैसे ए, डी, और ई, फैटी एसिड आदि से भरपूर होती है. इसलिए ये पोषक तत्व बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं, बालों को झड़ने से रोकते हैं. वहीं हिना और भृंगराज बालों की सफेदी को रोकते हैं और इंडिगों सफेद हो चुके बालों को हिना के साथ मिलकर वापस से काला रंग देता है, तो चलिए जाने ये हेयर मास्क कैसे बनाएं.
इन नेचुरल चीजों से सफेद बाल होंगे Black, 50 साल की उम्र में भी नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत
Black hair Mask के लिए आवश्यक सामग्री:
- मेहंदी पाउडर
- भृंगराज पाउडर
- इंडिगो पाउडर
- दो अंडे की जर्दी
- दो चम्मच जैतून का तेल
- चुटकी भर नमक
- गुनगुना चाय और कॉफी का पानी
विधिः एक बाउल में ऑलिव ऑयल और अंडे की जर्दी मिलाएं. एक दूसरे बाउल में हिना, भृंगराज और इडिगों को चाय-कॉफी के पानी में घोलकर चुटकी भर नमक मिला दें. इसके बाद अंडे वाला पेस्ट हिना के पेस्ट में मिला दें. अब ब्रश या हाथों से बाल और पूरे स्कैल्प पर समान रूप से इसे लगाएं. अगर गर्मी है तो सिर को खुला रखें और ठंड है तो इसे शावर कैप से ढक दें और करीब 1 घंटे रखने के बाद सादे पानी से धो लें.
नोटः कम से कम 72 घंटे तक शैंपू यूज न करें और अंडे की महक आ रही हो तो बालों के धोने के बाद सिरके के पानी से अंत में धो दें, महक गायब हो जाएगी. बेहतरीन परिणाम पाने के लिए इस मिश्रण को महीने में दो बार इस्तेमाल करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
White Hair पर ब्रेक लगा देंगे ये हेयर Colour Mask, हफ्ते में एक बार लगाने से जड़ से Black होने लगेंगे बाल