डीएनए हिंदीः गुरु नानक की जयंती को प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के रूप में भी मनाते हैं. यह दिन सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बेहद खास है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती (गुरु नानक जयंती 2023) मनाई जाती है. इस साल गुरु नानक की जयंती 27 नवंबर को है. इस पवित्र दिन को लोग प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं.
यह दिन सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बेहद खास है. इस दिन गुरुद्वारों में कीर्तन किया जाता है और गुरुवाणी का पाठ किया जाता है. जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया जाता है. गुरु नानक देव बचपन से ही धार्मिक थे. उन्होंने अपना जीवन मानव समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. आज भी लोग उनके दिखाए रास्ते पर चलते हैं. ऐसे में आइए गुरु नानक जयंती के मौके पर जानते हैं गुरु नानक के अनमोल विचार.
गुरु नानक जी के विचार (Guru Nanak Ji Inspiring Quotes)
ईश्वर एक है और वह सर्वत्र विद्यमान हैं. हमें सबके साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहिए.
मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंद को भी कुछ देना चाहिए. इससे आने वाले समय में जरूर लाभ मिलता है.
लोभ का त्याग कर अपने हाथों से मेहनत कर न्यायोचित तरीकों से धन का अर्जन करना चाहिए. इस तरह का अर्जित किया गया धन कभी बर्बाद नहीं होता है.
किसी का भी हक नहीं छिनना चाहिए. दूसरों का हक छिनता है, उसे कभी भी समाज में सम्मान नहीं मिलता है.
धन को जेब तक ही सीमित रखना चाहिए. उसे हृदय में स्थान नहीं देना चाहिए. क्योंकि हृदय पर स्थान देने से लालसा और बढ़ जाती है.
स्त्री-जाति का आदर करना चाहिए. स्त्री और पुरुष दोनों को ही बराबर मानना चाहिए.
ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता. क्योंकि मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाती है.
संसार को जीतने से पहले स्वयं अपने विकारों पर विजय पाना अति आवश्यक है. जब आप खुद के विकारों पर विजय पा लेंगे, तो आपको कोई भी सफलता ही सीढ़ियों से नीचे नहीं गिरा पाएगा.
लोगों को प्रेम, एकता, समानता, भाईचारा और आध्यात्मिक ज्योति का संदेश देना चाहिए.
अहंकार कभी नहीं करें, बल्कि विनम्र भाव से जीवन गुजारें. अहंकार करने से बड़े बड़े विद्वान भी बर्बाद हो गए.
चिंता मुक्त होकर कर्म करते रहना चाहिए. संसार जीतने से पहले अपने विकारों पर विजय पाना जरूरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुरु नानक जी के उत्तम विचार, जो बदल देंगे आपका जीवन