डीएनए हिंदी: अक्सर लोग अपने घरों की छत पर, बालकनी में और आंगन में कई सारे पौधे रखते हैं. लोग तुलसी के पौधे (Tulsi Paudha) को भी घरों में रखते हैं. इस पौधे का धार्मिक महत्व भी होता है इसलिए लोग इस पौधे का खास ख्याल रखते हैं. हालांकि कई बार इसके बावजूद भी तुलसी का पौधा (Tulsi Paudha) सूख जाता है. अगर आपके घर में रखा तुलसी का पौधा भी सूख गया है या यह बार-बार सूख जाता है तो आज जो टिप्स (Gardening Tips) हम आपको बताने वाले हैं यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है. तो चलिए जानते हैं आखिर किन उपायों के जरिए आप अपने घर में रखें तुलसी के पौधे को सूखने (Gardening Tips For Tulsi Plant) से बचा सकते हैं और इसकी हरियाली को वापस ला सकते हैं. 

ऐसे रखें तुलसी के पौधे को हरा भरा (Tips For Make Tulsi Plant Green)

- तुलसी के पौधे की धार्मिक मान्यताएं होती है इसलिए लोग इस पौधे को रोज जल चढ़ाते हैं. ज्यादा पानी मिलने की वजह से तुलसी के गमले में कई बार पानी इकट्ठा हो जाता है. ऐसे में इसकी जड़े सड़ने लगती है. इसे बचाने के लिए आप मिट्टी की गुड़ाई कर सकते हैं.

- पौधे की जड़ों को सड़ने से बचाने के लिए आपको इसकी मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए. इसके लिए आप सूखी मिट्टी या रेत का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से तुलसी के पौधे को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलने लगेगी और वह फिर से खिल जाएगा.

यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

- लोग चाय के लिए भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में लोग रोजाना पौधे की कई सारी पत्तियां तोड़ लेते हैं जिस वजह से तुलसी का पौधा सूखने लगता है. पौधे को सूखने से बचाने के लिए आपको इसके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. 

- तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होता है इसलिए लोग इसकी पूजा करते हैं लोग इसके पास दीपक या अगरबत्ती जलाकर रख देते हैं. ऐसे में भी यह पौधा सूखने लगता है. पौधे को सूखने से बचाने के लिए पौधे से कुछ दूरी पर दीपक रखना चाहिए.

- तुलसी के पौधे को लगाते समय इसमें नीम का पाउडर मिलाना चाहिए. ऐसा करने से पौधे पर जल्दी से पत्तियां आ जाती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gardening tips tulsi plant make your tulsi plant green with these tips
Short Title
मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने से हो जाएगा हरा-भरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gardening tips tulsi plant
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Gardening Tips For Tulsi Plant: मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने से हो जाएगा हरा-भरा