डीएनए हिंदी: आजकल सभी लोग अपने घरों के बगीचे और बालकनियों में पौधे (Home Gardening) लगाते हैं. यह घर के वातावरण के लिए बहुत ही अच्छा होता है. हालांकि कई बार देखा जाता है कि घरों में रखें ये पौधे सूखकर मुरझाने लगते हैं. पौधों के मुरझाने के पीछे इनकी सही से देखभाल न कर पाना होता है.

अगर आप भी पौधे लगाते हैं लेकिन यह मुरझा जाते हैं तो आपको पौधों की देखभाल (Gardening Tips) के लिए सही उपायों के बारे में जानना (Best Gardening Tips For Home Gardening) बहुत जरूरी है. आज हम आपको पौधे की सही देखभाल (Gardening Tips) के तरीके और कुछ उपायों के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर किन तरीकों से पौधों को हरा-भरा (Gardening Tips) रखा जा सकता है. 

चावल का पानी 
पौधों के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. चालव का पानी पौधों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. यह पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है और जैविक खाद के रूप में भी काम करता है. चावल के पानी में लैक्टो बेसिली नामक जीवाणु होते हैं. यह पौधों में लगने वाले कीड़ों को खत्म कर देते हैं. चावल का पानी पौधों की ही नहीं, फल-फूल को भी तेजी से खिलाती है.

यह भी पढ़ें - Gardening Mistakes: खरीद के लाते ही कुछ समय में सूखने लगते हैं पौधे? जानिए क्या होती है गलती

पौधों में डालें प्याज का छिलका 
प्याज के छिलके में पोटेशियम युक्त उर्वरक होते हैं इनका इस्तेमाल कीटनाशक दवा बनाने में भी किया जाता हैं. आपको सप्ताह में दो से तीन बार पौधे के गमले में प्याज के छिलके डालने चाहिए. ऐसा करने से पौधे के बढ़ने में मदद मिलती हैं. गुलाब के पौधे के लिए प्याज के छिलके का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभकारी होता है. 

केले का छिलका

केले के छिलके में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. यह गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करके त्वचा को रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप केले के छिलके को पीसकर उसका फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं या छिलके को प्रभावित त्वचा पर सीधे रगड़ कर उपयोग कर सकते हैं. 

कैसे बनाएं खाद

केले के छिलके के छोटे छोटे तुकड़े करके उन्है राख में मिला लें फिर इन राख मिले केले के छिलकों को तेज धूप मे सुखा लें 3 से 5 दिन बाद केले के छिलके अच्छी तरह सूख जायेगें. आप जब केले के छिलको को दबायें तो उसका चूर्ण जैसे बन जाने चाहिये. केले के छिलके जब इतने सूख जायें तो आप समझ लें कि आपकी खाद तैयार हो गयी.

यह भी पढ़ें - World Expensive Sarees: ये लखटकिया साड़ियां क्या आपके वार्डरोब में हैं? एक की कीमत में आ सकती है कार तक

मिट्टी पर भी दें ध्यान
पौधे के बढ़ने के लिए गमले की मिट्टी की गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए. मिट्टी के ज्यादा कठोर होने पर पौधे के बढ़ने में मुश्किल होती है. पौधे के लिए उर्वरक और अच्छी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वह आसानी और जल्दी से बढ़ सकें. 

ज्यादा पानी देने से बचें
लोगों की यह सोच होती है कि ज्यादा पानी देने से पौधे जल्दी बढ़ते हैं हालांकि सभी पौधों को अलग-अलग मात्रा में पानी देना होता है. अगर आप पौधे को ज्यादा पानी देते हैं तो मिट्टी के ज्यादा गिले होने की वजह से पौधे की जड़े सड़ जाती हैं. इसलिए पौधे को खरीदते समय पानी देने की मात्रा के बारे में पूछ लेना चाहिए. आप इन सभी टिप्स को अपना कर अपने घर के बगीचे को हरा-भरा बना सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gardening tips tricks to grow big flower fruit with natural compost khad kill insects garden decor green idea
Short Title
पौधों पर नहीं आ रहे फल-फूल, तो डालना शुरू कर दें ये चीजें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gardening Tips
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पौधों पर नहीं आ रहे फल-फूल, तो डालना शुरू कर दें ये चीजें, खिला-खिला हो जाएगा गार्डेन