डीएनए हिंदी: गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में तेज धूप या गर्म हवा के चलते पौधे मुर्झाने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जो गर्मी के मौसम (Summer Gardening Tips) में खिलते हैं. गर्मी के दिनों में अच्छे-खासे बड़े और स्वस्थ पौधे शाम तक झुलस जाते हैं. लेकिन ये पौधे गर्मी के दिनों में खूब खिलते (Best Summer Flowering Plants) हैं. ऐसे में इन पौधों को आप अपने घर, बगीचे या आंगन में लगा सकते हैं. बगीचे में सुदंर और रंग-बिरंगे फूलों से न केवल आपका बगीचा ही खिल उठेगा बल्कि पूरे घर में इसकी खुशबू (Easy to Grow Summer Flowers) फैल जाएगी, तो आइए जानते हैं इन खास पौधों के बारे में जिन्हें आप गर्मी के मौसम में बेहद आसानी से उगा सकते हैं. 

सूरजमुखी (Sunflower)

इस सुंदर फूल का मुख सूर्य की दिशा में रहता है और ये फूल 45-47 डिग्री टेंप्रेचर में भी खड़े रहते हैं. इन्हें बस आपको अच्छी तरह से पानी और खाद देना होगा. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नही होती है, क्योंकि ये बड़ी ही आसानी से उगने वाले होते हैं. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम  

डहेलिया (Dahlia) 

गर्मी के खास फूल वाले पौधों में से डहेलिया भी एक है, जिसकी विश्व भर में लगभग 50 हज़ार से ज्यादा प्रजातियां मौजूद है. इसके अलावा ये कई रंग के होते हैं. इन पौधों को लगाने से आपके बगीचे में रौनक आ जाएगी.

गेंदा (Marigold) 

ये पौधे लगभग हर घर में दिख जाते हैं और इनकी खुशबू भी बहुत अच्‍छी होती है. इसके अलावा गेंदे का फूल हर किस्म की पूजा में चढ़ता है. साथ ही इनसे घरों को भी सजाया जाता है. गेंदा के फूलों को सालभर में किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है. 

गुड़हल (Hibiscus) 

गुड़हल को भी भीषण गर्मी में आप अपनी बगिया में लगाकर रंग-बिरंगी छटा बिखेर सकते हैं. इस पौधे का इस्तेमाल चाय बनाने से लेकर कागज और औषधियों को बनाने में किया जाता है. 

बालसम (Balsam) 

खूबसूरत रंगीन फूलों वाला यह पौधा 2 फीट लम्बा होता है और इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की पतली व लम्बे आकार की होती है. इसके अलावा इसके मोटे तने वाले भाग में से ही इसके फूल पैदा होते हैं जिसमें से गुलाबी, लाल, बैंगनी, सफ़ेद रंग के कई हल्के और गहरे रंग के कुछ शेड्स लिए फूल उगते हैं. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

सेलोसिया (Cock’s comb)

इस तरह के पौधे बीज के रूप में उगाये जाते हैं और मुर्गे की कलंगी जैसे दिखने वाले इसके फूल को मुर्गकेश के नाम से भी जाना जाता है. इसपर लाल, गुलाबी, पीले और नारंगी रंग के फूल खिलते हैं और ये आकर्षक फूल काफी नरम व मुलायम होते हैं. 

कॉसमॉस (Cosmos)

इस पौधे को कास्मिया भी कहा जाता है. अधिकतम 2 मीटर लंबाई वाले इन पौधों के फूल अधिक बड़े नहीं होते और इसकी पंखुडियां गोलाई में लंबी व पतली होती हैं. इसके अलावा इसकी विभिन्न प्रजातियों में फूलों के कई रंग पाए जाते हैं. 

सदाबहार या सदाफूली (Catharanthus) 

इन पौधों को आप पूरे साल किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. इसपर सफेद रंग के फूल खिलते हैं जो हल्के जामुनी रंगत वाले होते हैं. इसके अलावा इसके जड़ व तने में से सफेद दूध जैसा पदार्थ निकलता है, जो काफी जहरीला होता है. इसके अलावा इसकी पत्तियों में विनिकरस्टीन क्षारीय पदार्थ पाया जाता है जो रक्त कैंसर में सबसे ज्यादा असरदार होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gardening tips sparkle your garden with these 8 types of flowers sunflower marigold in summer season
Short Title
गर्मी में गेंदा-गुड़हल व सूरजमुखी समेत ये 8 पौधे महका देंगे आपका घर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gardening Tips
Caption

गर्मी में गेंदा-गुड़हल व सूरजमुखी समेत ये 8 पौधे महका देंगे आपका घर

Date updated
Date published
Home Title

गर्मी में गेंदा-गुड़हल व सूरजमुखी समेत ये 8 पौधे महका देंगे आपका घर, नहीं पड़ती ज्यादा देखभाल की जरूरत