डीएनए हिंदी: घर में लगे गुलाब के पौधे घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में गुलाब के पौधे (Rose Plant) लगाना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार समस्या आती है कि गुलाब के पौधों पर अच्‍छे फूल नहीं आते या फिर वो मुर्झाने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर में लगे गुलाब के पौधे की देखभाल अच्छी तरह से कर पाएंगे. 

दरअसल गुलाब के फूल तभी अच्छी तरह से खिलते हैं (Gardening Tips) जब इनके पौधों को ठीक से लगाया जाए और इनकी पूरी तरह से देखभाल की जाए. इसलिए इनकी सही देखभाल के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है.

इस तरह तैयार करें मिट्टी

गुलाब के लिए सबसे पहले गोबर की खाद और अन्‍य पोषक तत्व को मिला कर मिट्टी तैयार करें. साथ ही पौधों के लिए मिट्टी को नम रखें, इससे पौधे जल्‍दी बढ़ेंगे. इसके अलावा इन पौधों को आप काली और लाल मिट्टी में भी उगा सकते हैं. साथ ही मिट्टी को नम बनाएं रखने के लिए समय समय पर इसकी खुदाई करते रहें.

यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

फुहार के जरिए दें पानी 

रोपाई के बाद पौधों को धूप, खाद और पानी की जरूरत होती है. इसके अलावा गर्मियों में इन पौधों को ऐसी जगह रखें जहां ये सीधे धूप के संपर्क में न आएं और इनको पर्याप्‍त धूप भी मिल जाए. वहीं गुलाब के पौधों को फुहार के जरिए पानी दें. इसके अलावा पौधे गमले में हों तो इन पर पानी का छिड़काव करें. इससे ये पौधा जल्‍दी विकसित होगा और इसकी शाखाएं तेजी से बढ़ेंगी.

समय पर दें खाद पानी 

इसके अलावा महीने में कम से कम दो बार अपने पौधों को गोबर खाद जरूर दें. दरअसल गुलाब के पौधों को कैल्शियम की जरूरत होती है. इसलिए अगर आपके घर में भी अंडे खाए जाते हों तो इनके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि इनको तोड़ कर गुलाब के गमले की मिट्टी या जमीन में मिला दें. 

ऐसे होगी पौधों की ग्रोथ 

गुलाब के पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का इस्‍तेमाल करना फायदेमंद होता है. क्योंकि  यह इनके लिए ज्‍यादा अच्‍छी होती है. इसकी अलावा किचन में धुली सब्जियों का बचा पानी, सब्जियों, फलों के छिलके इनकी मिट्टी में डाल सकते हैं. इससे पौधों को भरपूर मात्रा में पोषक तत्‍व मिलता है और मिट्टी भी नम बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

समय समय पर करें सफाई

इसके अलावा अपने पौधों की मिट्टी के आस पास उगने वाली खरपतवार को समय समय पर साफ करते रहें और  इसकी मिट्टी की भी निराई-गुड़ाई जरूर करते रहें. क्योंकि यह पौधों के विकास के लिए बेहद जरूरी है.

समय समय पर करें सफाई

इसके अलावा अपने पौधों की मिट्टी के आस पास उगने वाली खरपतवार को समय समय पर साफ करते रहें और  इसकी मिट्टी की भी निराई-गुड़ाई जरूर करते रहें. क्योंकि यह पौधों के विकास के लिए बेहद जरूरी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Gardening tips process of making rose flower plant by grafting method ghar me gulab ka paudha kaise lagaen
Short Title
इस तरह गमले में लगाएं गुलाब का पौधा, सुंदर-गुलाबी फूलों से महक उठेगा बगीचा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rose Plant Growing Tips
Caption

इस तरह गमले में लगाएं गुलाब का पौधा, सुंदर-गुलाबी फूलों से महक उठेगा बगीचा 

Date updated
Date published
Home Title

इस तरह गमले में लगाएं गुलाब का पौधा, सुंदर-गुलाबी फूलों से महक उठेगा बगीचा