डीएनए हिंदी: घर में गमले, गमलों में तरह तरह के फूल पौधे हर किसी को पसंद आते हैं. इन पौधों की वजह से घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है. साथ, घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. इसलिए लोग अपने घरों में फूल पौधे (Home Plant's) लगाना पसंद करते हैं. इन पौधों का देखभाल करना बेहद कठिन होता है (Houseplants Care). जानकारी के अभाव में अक्सर फूल मुरझा जाते हैं (Dying Plant), या फिर वो उगते ही नहीं है. ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है, कैसे हम इन फूलों को अच्छे से गमले में उगा सकते हैं.
दरअसल इसके पीछे की वजह मिट्टी में खाद की कमी हो सकती है (Home Made Fertilizer), जिसकी वजह से पौधे नहीं नहीं पनप पाते. इसलिए घर में जब भी पौधा लगाएं तो उसमें पर्याप्त मात्रा में खाद जरूर डालें (Best Gardening Tips). इसके लिए आप घर पर ही खाद बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप घर में ही अपने पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते हैं और मिट्टी को उपजाऊ बना सकते हैं.
नाइट्रोजन युक्त खाद
अगर आप घर में कोई नया पौधा लगाने वाले हैं तो सबसे पहले नाइट्रोजन युक्त खाद मिट्टी में अच्छे तरीके से मिला लें. इसके बाद ही पौधे को लगाएं. इसके अलावा कभी भी पौधे के ऊपर से इस खाद को न मिलाएं. बताई गई इस प्रक्रिया को जरूर फॉलो करें. इससे मिट्टी उपजाऊ होगी और पौधों का ग्रोथ बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
गाय का गोबर
गाय का गोबर भी मिट्टी को उपजाऊ बनाता है. इसलिए नया पौधा लगाने से पहले मिट्टी में गाय का गोबर जरूर मिलाएं. इसके लिए मिट्टी में गाय के गोबर को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इसके बाद ही पौधे का रोपण करें. इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.
सरसों की खली
सरसों की खली को मिट्टी में मिलाकर मैश करके भी खाद तैयार किया जा सकता है. इसके लिए आप स्टोन पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे मिट्टी और उपजाऊ बनती है.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
इसके अलावा अपना सकते हैं ये आसान तरीके
इसके अलावा आप उपजाऊ मिट्टी के लिए गाय के गोबर में गुण मिलाकर भी खाद तैयार कर सकते हैं. इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से होती है.
साथ ही खाद के रूप में आप बरगद, केले और पीपल के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे भी खाद बनाया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गमले में नहीं उग रहे हैं फल-फूल वाले पौधे? मिट्टी को जाने कैसे बनाएं उपजाऊ