डीएनए हिंदी: Buying Tips Of Houseplants For Beginner- ज्यादातर लोग घर की बालकनी, आंगन या फिर घर के अन्य खाली जगहों पर छोटा गार्डन बनाते हैं. आजकल गार्डनिंग (Gardening) लोगों की हॉबी बनती जा रही है. इससे घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही इन पौधों को लगाने से आस-पास का वातावरण भी शुद्ध रहता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को हरा-भरा रखने के लिए गार्डनिंग शुरू करने वाले हैं (Gardening Tips), तो पौधों की खरीदारी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि अक्सर लोग जानकारी के अभाव में ऐसे पौधे खरीद लाते हैं, जो कुछ समय बाद ही सूखने लग जाते हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति को बाद में पछताना पड़ता है. इसलिए पौधों (Houseplants) की खरीदारी करते समय इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें. 

न लगे हों कीड़े 

अगर पौधे की पत्तियां हल्की मुरझाई हुई हों या फिर किनारे से सूखी, कटी-फटी या कीड़े द्वारा खाई गई हों तो उन पौधों को बिल्कुल भी न खरीदें. इसके अलावा पत्तियों को पलटकर ध्यान से देख लें क्योंकि कई बार उनके पीछे बारीक कीड़े लगे होते हैं, जो पौधों को नष्ट कर देते हैं.

 यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

तने की कर लें जांच 

तने के जिस हिस्से से पत्तियां पनपती हैं उस हिस्से को भी अच्छी तरह जांच लें. क्योंकि कई बार वहां सफेद या काले रंग का पाउडर जैसा कुछ पदार्थ जमा होता है. यह एक तरह का फंगस होता है जो कुछ दिनों के बाद ही पूरे पौधे को नष्ट कर देता है. 

हमेशा खरीदें छोटे पौधे

हमेशा छोटे पौधे ही खरीदें क्योंकि उनका विकास तेजी से होता है. इसके अलावा काट-छांटकर आप उन्हें मनचाहा शेप भी दे सकते हैं. बड़े पौधों के साथ ऐसा संभव नहीं होता. 

 यह भी पढ़ें - रुक गया है पौधों का ग्रोथ तो जरूर आजमाएं ये गार्डनिंग टिप्स, दिखने लगेगा असर 

पौधा खरीदते समय चेक करें ये निशान

अक्सर लताओं या कुछ नाजुक तने वाले पौधों की सपोर्ट के लिए नर्सरी वाले उन्हें लकड़ी के सहारे बांध देते हैं. कई बार वे पौधे को इतनी सख्ती से बांधा देते हैं कि बांधने वाली जगह से तना कमजोर होकर सूखने लगता है इसलिए प्लांट खरीदने से पहले यह निशान जरूर चेक कर लें. 

कलियों वाले पौधे खरीदें

हमेशा नन्हीं कलियों से भरा पौधा ही खरीदें, क्योंकि जिन पौधों में पहले से ही ज्यादा फूल लगे होते हैं बाद में उन पर फूल खिलने की संभावना खत्म हो जाती है.

अच्छे नर्सरी से खरीदें प्लांट

हमेशा प्लांट्स की शॉपिंग किसी अच्छी नर्सरी से करें क्योंकि वे ग्राहकों का विश्वास खोना नहीं चाहते और उन्हें स्वस्थ पौधे देते हैं. ऐसे में प्लांट्स खरीदते समय अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको उचित कीमत पर स्वस्थ पौधे मिल जाएंगे और आपका गार्डन हमेशा हरा-भरा रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gardening tips keep these things in mind while shopping for plants buying tips of houseplants for beginner
Short Title
प्लांट्स खरीदते समय इन खास बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gardening Tips
Caption

प्लांट्स खरीदते समय इन खास बातों का रखें ध्यान

Date updated
Date published
Home Title

प्लांट्स खरीदते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, गलती से भी घर ले आएंगे ये पौधे तो पड़ेगा पछताना